राजस्थान में और बढ़ी तकरार! सचिन पायलट की मांग- गुप्त मतदान के जरिए हो CM का फैसला गहलोत को दी यह चुनौती

Ashok Gehlot vs Sachin Pilot in Rajasthan: राजस्थान में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कांग्रेस में कलह बढ़ता ही जा रहा है. एक ओर जहां अशोक गहलोत सीधे तौर पर सचिन पायलट पर हमला बोल रहे हैं, वहीं सचिन पायलट कांग्रेस आलाकमान से अपने मन की बात कर रहे हैं. गहलोत ने दावा किया कि पायलट के पास केवल 10 विधायकों का समर्थन है, वहीं पायलट ने गुप्त मतदान के जरिए सीएम के फैसले की मांग की है.

राजस्थान में और बढ़ी तकरार! सचिन पायलट की मांग- गुप्त मतदान के जरिए हो CM का फैसला गहलोत को दी यह चुनौती
नई दिल्ली: कांग्रेस में अध्यक्ष पद का मसला हल हो गया है, मगर राजस्थान की रार का अब तक कोई समाधान नहीं मिल पाया है. कांग्रेस में राजस्थान का बवाल थमने के नाम ही नहीं ले रहा है और मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट का मामला और भी उलझता जा रहा है. राजस्थान में जारी कहल के बीच भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सचिन पायलट की राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ तस्वीर सामने आते ही एक बार फिर अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर खुलेआम सियासी हमला कर दिया. अशोक गहलोत ने दावा किया कि कांग्रेस विधायक पायलट को सीएम बनाने के पक्ष में नहीं हैं. गहलोत ने यह भी दावा किया कि पायलट के पास केवल 10 विधायकों का ही समर्थन है. गुप्त मतदान के जरिए हो सीएम की कुर्सी का फैसला इस बीच सचिन पायलट ने भी कांग्रेस आलाकमान से मांग कर दी है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री का फैसला गुप्त मतदान के जरिए ही हो. सूत्रों के मुताबिक, ताजा घटनाक्रम के बाद सचिन पायलट ने कांग्रेस नेतृत्व से कहा कि अशोक गहलोत द्वारा कभी 10 तो कभी 20 विधायकों के समर्थन की बात, मेरा ध्यान भटकाने की कोशिश है. कांग्रेस नेतृत्व से बातचीत में सचिन ने गहलोत को खुली चुनौती दी है और कहा है कि मुख्यमंत्री पद के लिए विधायकों की गुप्त राय ली जाए, उसमें गहलोत को समर्थन नहीं मिलेगा. गहलोत ने मुझे ‘निकम्मा’ कहा, मेरा लालन-पालन ऐसी भाषा के इस्तेमाल की इजाजत नहीं देता: सचिन पायलट आपके शहर से (जयपुर) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर CM Gehlot Cabinet की बैठक के बाद भूतपूर्व सैनिकों के लिए बड़ा ऐलान | Rajasthan Politics 30 Minute Mein Rajasthan | फटाफट अंदाज में Rajasthan की बड़ी खबरें | Top Headlines | Rajasthan News गहलोत ने मुझे 'निकम्मा' कहा, मेरा लालन-पालन ऐसी भाषा के इस्तेमाल की इजाजत नहीं देता: सचिन पायलट CM Ashok Gehlot के Sachin Pilot पर धारदार हमले के बाद पायलट खेमे में मची खलबली! | Rajasthan Politics Rajasthan में बढ़ा सियासी पारा, Gehlot-Pilot का विवाद खुल्लम-खुल्ला! | CM Gehlot Vs Sachin Pilot CM Ashok Gehlot का गंगापुरसिटी में अनोखा स्वागत, मीणा लोकगीत गाकर महिलाओं ने किया सम्मान |Hindi News Prime 25 | देखिए प्रदेश की 25 बड़ी खबरें | Big Breaking News | Top News Headlines | up24x7news.com Rajasthan सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच दूरियां बढ़ीं, कांग्रेस ने कहा- मतभेदों को सुलझाया जाएगा Today's Top News | देखिए आज की बड़ी खबरें | Pradesh Hamara | Top Headlines | up24x7news.com Rajasthan Bhilwara में फायरिंग की घटना के बाद 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद | Hindi News | Latest News तहसीलदार की आईडी का गलत इस्तेमाल कर लिपिक ने किया गड़बड़झाला, पीएम किसान निधि के पैसे रिश्तेदारों के खाते में डाला राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर गहलोत के दबाव में सामने नहीं आ रहे कांग्रेस विधायक सचिन का दावा है कि अशोक गहलोत के हटने से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार को कोई खतरा नहीं होगा. पायलट का कहना है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दबाव के चलते विधायक सामने नहीं आ रहे हैं. राजस्थान कांग्रेस के विधायक अगला चुनाव जीतने के लिए मुख्यमंत्री बदलना चाहते हैं, इसीलिए गुप्त मतदान से फैसला हो. सचिन पायलट ने गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद गुप्त मतदान की मांग की. माना जा रहा है कि सचिन पायलट भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान में समाप्त होने तक इंतजार करने को तैयार हैं. …तो फिर दोबारा नहीं करेंगे नेतृत्व परिवर्तन की मांग सूत्रों की मानें तो सचिन पायलट ने कांग्रेस आलाकमान से कहा कि अगर बहुमत अशोक गहलोत के पक्ष में हुआ तो वे दोबारा नेतृत्व परिवर्तन की मांग नहीं करेंगे और गहलोत के नेतृत्व में चुनाव में जी जान से लगेंगे. सूत्र कहते हैं कि सचिन ने आलाकमान से कहा है कि केवल और केवल गुप्त मतदान का फैसला ही मुझे मंजूर होगा. अशोक गहलोत को भी यह मंजूर होना चाहिए. अब राजस्थान को लेकर कांग्रेस नेतृत्व को फैसला करना है. बता दें कि राजस्थान में बीते कुछ महीनों से मुख्यमंत्री कुर्सी को लेकर अशोक गहलोत और सचिन पायलट में खींचतान जारी है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Ashok gehlot, Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot, Congress, Rajasthan news, Sachin pilotFIRST PUBLISHED : November 25, 2022, 08:06 IST