LIVE: बीकानेर में कांग्रेस की बीजेपी का वर्चस्व तोड़ने की कोशिश क्या सफल होगी

Bikaner Chunav Result 2024 LIVE: रसगुल्लों और नमकीन के लिए देश विदेश में प्रसिद्ध बीकानेर लोकसभा सीट पर इस बार चुनावी मुकाबला बड़ा है. अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित इस सीट पर बीजेपी की तरफ से केन्द्रीय कानून मंत्री अुर्जनराम मेघवाल चुनाव मैदान में लगातार चौथी बार डटे हैं. कांग्रेस ने उनका मुकाबला करने के लिए इस बार दलित समाज के लिए तुरुप का पत्ता माने जाने वाले अपने गोविंदराम मेघवाल को उतार रखा है.

LIVE: बीकानेर में कांग्रेस की बीजेपी का वर्चस्व तोड़ने की कोशिश क्या सफल होगी
बीकानेर. दुनियाभर में रसगुल्लों की मिठास फैलाने वाले बीकानेर में इस बार लोकसभा चुनाव में मुकाबला दो दिग्गजों में है. अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित बीकानेर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने लगातार चौथी बार अपने दलित चेहरे एवं केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को उतारा है. वहीं कांग्रेस ने उनका मुकाबला करने के लिए राजस्थान की राजनीति के बड़े दलित चेहरे गोविंदराम मेघवाल पर दांव खेला है. इससे यहां का चुनाव केवल मीठा ही नहीं रह गया है बल्कि वह बीकानेर की प्रसिद्ध नमकीन की तरह चटपटा भी हो गया है. यही वजह है कि मतदान होने के बाद से ही बीकानेर शहर में देर रात तक गुलजार रहने वाले पाटों पर हार जीत के कयासों पर चर्चाएं जोरों पर रही. बीकानेर की राजनीति में यहां के पूर्व राजपरिवार की भी अहम भूमिका रही है. अंग्रेजों के समय विकास पुरुष के रूप में पहचान बनाने वाले बीकानेर के तत्कालीन महाराज गंगा सिंह के वशंज महाराजा करणी सिंह यहां से आजादी के बाद से लगातार पांच बार निर्दलीय सांसद चुने गए. आज भी बीकानेर के पूर्व राजपरिवार की सदस्य सिद्धी कुमारी बीकानेर पूर्व से बीजेपी से विधायक हैं. वे भी तीसरी बार चुनी गई हैं. बीजेपी प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल लगातार तीन बार से सांसद हैं. वे अपने बीते दो कार्यकाल में केन्द्र में मंत्री रहे हैं. गोविंद राम मेघवाल कांग्रेस की पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. दलित समाज के बड़े नेता माने जाते हैं. लोकसभा चुनाव 2014 में दो भाइयों में हुआ था मुकाबला लोकसभा चुनाव 2019 की बात करें तो यहां बीजेपी के अर्जुनराम मेघवाल ने कांग्रेस के मदन गोपाल मेघवाल को हराया था. मदन गोपाल अर्जुनराम के बुआ के बेटे भाई हैं. अर्जुनराम जहां रिटायर्ड आईएएस हैं वहीं मदन गोपाल सेवानिवृत्त आईपीएस हैं. इस चुनाव में अर्जुनराम ने 657743 वोट प्राप्त किए थे. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी मदन गोपाल को 264081 वोटों से हराया था. अर्जुनराम को कुल पड़े वोटों में से 59.77 फीसदी मत मिले थे. उनका वोट शेयर लोकसभा चुनाव 2014 के मुकाबले थोड़ा कम हुआ था. 2014 में अर्जुनराम का वोट शेयर 62.91 फीसदी था. मतदाता ने मन की थाह किसी को नहीं दी इस बार चुनावों में स्थानीय विकास की बजाय राम मंदिर और धारा 370 की चर्चा ज्यादा रही है. बीजेपी प्रत्याशी अर्जुनराम इनके साथ ही मोदी लहर और विकास के दावों के साथ चुनाव मैदान में उतरे. वहीं गोविंदराम मेघवाल पार्टी लाइन के अनुसार केन्द्र सरकार पर अहंकारी होने और सांप्रदायिकता फैलाने का आरोप लगाकर तथा संविधान बचाने की अपील कर जीत की नैया पार लगाने की कोशिश करते रहे. यहां के मतदाताओं ने बात दोनों की सुनी है लेकिन अपने मन की थाह किसी को नहीं दी है. आज यह साफ हो जाएगा कि आखिरकर मतदाता ने किसको अपना सांसद चुना है. Tags: Bikaner news, Loksabha Election 2024, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 06:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed