Rajasthan: बाबा रामदेव के दर्शन करके लौट रहे 11 श्रद्धालुओं को बेकाबू ट्रेलर ने रौंदा 2 की मौत
Rajasthan: बाबा रामदेव के दर्शन करके लौट रहे 11 श्रद्धालुओं को बेकाबू ट्रेलर ने रौंदा 2 की मौत
Horrific road accident in Bhilwara: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के रायला थाना इलाके में सोमवार रात को हुये भीषण सड़क हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 9 अन्य घायल हो गये. ये श्रद्धालु बाबा रामदेव के दर्शन करके वापस अपने घर लौट रहे थे. ये रास्ते में खाना खाने के लिये रुके थे. इसी दौरान एक बेकाबू ट्रेलर ने उनको रौंद (Uncontrollable trailer trampled) डाला.
हाइलाइट्सभीलवाड़ा जिले के रायला थाना इलाके में हुआ दर्दनाक हादसाश्रद्धालु ढाबे पर खाना खाने के लिये रुके थे कि ट्रेलर ने कुचल डाला
राहुल कौशिक.
भीलवाड़ा. राजस्थान में सोमवार रात को हुये भीषण सड़क हादसे (Horrific road accident) में बाबा रामदेव के दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं को एक बेकाबू ट्रेलर ने रौंद (Trample) डाला. हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 9 घायल हो गये. घायलों में से 4 की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातरफरी मच गई. घायलों का भीलवाड़ा जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है. हादसे के शिकार हुये सभी श्रद्धालु आदिवासी बहुल बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ के रहने वाले हैं.
पुलिस के अनुसार हादसा भीलवाड़ा जिले के रायला थाना इलाके में रायसिंहपुरा के निकट हुआ. वहां बाबा रामदेव के दर्शन करके वापस अपने घर लौट रहे 11 श्रद्धालुओं के साथ यह हादसा हुआ. ये श्रद्धालु रास्ते में खाना खाने के लिये रुके थे. इसी दौरान तेज गति से आ रहे बेकाबू ट्रेलर ने इन श्रद्धालुओं को रौंद दिया. इससे 2 श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई जबकि 9 घायल हो गये. सूचना पर रायला पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया.
कलेक्टर और एसपी समेत आलाधिकारी पहुंचे घटनास्थल पर
बाद में जिला कलेक्टर आशीष मोदी, पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा चंचल मिश्रा, एसडीएम ओमप्रभा और पुलिस उपाधीक्षक सिटी नरेंद्र दायमा सहित अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने बताया कि हादसे में एक किशोर और एक महिला की मौत हो गई. अन्य लोगों का इलाज किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने कहा कि ट्रेलर को पुलिस ने जब्त कर लिया है. ट्रेलर चालक की तलाश की जा रही है.
वापस पिकअप में बैठने जा रहे थे इसी दौरान ट्रेलर ने रौंद डाला
घायल श्रद्धालु बद्री ने बताया कि हम सब बाबा रामदेव के दर्शन कर अपने घर कुशलगढ़ लौट रहे थे. इस दौरान रास्ते में हम खाना खाने के लिए रुके थे. ढाबे वाले ने कहा कि खाना अभी तैयार नहीं हुआ है तो हम दोबारा गाड़ी में बैठने जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रेलर ने हमें टक्कर मार दी. इससे हमारे परिवार के किशोर व एक महिला की लोगों की मौत हो गई. श्रद्धालुओं के इस जत्थे 9 बड़े और 2 बच्चे शामिल थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bhilwara news, Big accident, Crime News, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : August 30, 2022, 08:14 IST