राजस्थान पुलिस को फिर पीटा हथियार छीने 2 पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर पढें कहां हुआ ये सब

Rajasthan police beaten up again: राजस्थान के भरतपुर जिले के खोह थाना इलाके में बच्चों के झगड़े के बाद मचे बवाल को शांत कराने गई पुलिस को भीड़ ने घेरकर पीटा. आक्रोशित भीड़ ने एक पुलिसकर्मी से उसका हथियार भी छीन लिया. बाद में मौके पर पहुंचे भारी पुलिस बल ने हालात को संभाला.

राजस्थान पुलिस को फिर पीटा हथियार छीने 2 पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर पढें कहां हुआ ये सब
हाइलाइट्सभरतपुर के खोह थाना इलाके में हुई घटनाबच्चों के झगड़े में हुई थी जमकर फायरिंगभारी पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर संभाले हालात दीपक पुरी. भरतपुर. राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) की एक बार फिर पिटाई हो गई. इस बार पुलिस की पिटाई (Police beating) पूर्वी राजस्थान में स्थित भरतपुर जिले में हुई है. यहां मारपीट के एक मामले में बीचबचाव करने गए पुलिसकर्मियों को भीड़ ने जोरदार तरीके से पीट डाला. बाद में उनके हथियार भी छीन लिए. पुलिस की पिटाई की सूचना पर बाद में भारी पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और अपने साथियों को छुड़वाया. मारपीट में 2 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले भी कई बार राजस्थान पुलिस पर हमले हो चुके हैं. पुलिस के अनुसार मामला भरतपुर जिले के खोह थाना इलाके का है. वहां शनिवार देर शाम बच्चों की आपसी कहासुनी को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया था. उसमें लाठी-डंडे चले और बाद में जमकर फायरिंग हुई. फायरिंग में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही खोह थाना पुलिस के दो कांस्टेबल मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बीच बचाव कर भीड़ को शांत करना चाहा तो वह उन पर ही टूट पड़ी. झगड़ा कर रहे लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर डाली. आपके शहर से (भरतपुर) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब भरतपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर Baran News | अतिक्रमण हटाने गए वनकर्मियों पर हमला, आधा दर्जन वनकर्मी हुए घायल | Latest Hindi News Kota News | Panther का रेस्क्यू जारी, तीसरे दिन भी पैंथर का कोई सुराग नहीं | Hindi News Bhilwara के अतिक्ष ने रूबिक्स क्यूब की श्रेणी में दर्ज किए 2 राष्ट्रीय रिकाॅर्ड | Hindi News 5 Minute 25 Khabarein | 5 मिनट 25 ख़बर | Aaj Ki Taaza Khabar | Rajasthan Top News | up24x7news.com Rajasthan Alwar में कार और बाइक में जोरदार टक्कर, हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत | Latest Hindi News Jaipur में पेट्रोलपंप कर्मी की मौत मामले में अपडेट, परिजनों ने दर्ज कराया हत्या का केस | Hindi News Jaipur News | उपचुनाव में बेरोज़गारों की आक्रोश रैली, पुलिस हिरासत में उपेन यादव | Hindi News News 18 Updates | देखिए अब तक की बड़ी खबरें | Big Breaking News | Top Headlines | up24x7news.com Rajasthan बीमार पिता के लिए घी लेने गई युवती से 5 लोगों ने किया गैंगरेप, आरोपियों में BSF के 3 जवान शामिल Jaipur News | आर-पार की लड़ाई पर उतरे न्यायिक कर्मचारी, न्याय की कर रहे मांग | Latest Hindi News Nagaur News | Kupwara में लैंडस्लाइड के दौरान नागौर का लाल शहीद, पार्थिव शरीर आज पहुंचेगा गांव राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब भरतपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर पुलिस ने छीना गया हथियार आरोपियों से वापस छुड़वाया इस दौरान भीड़ ने एक पुलिसकर्मी का हथियार एसएलआर भी छीन लिया. मामला बढ़ने और पुलिस की पिटाई की सूचना पर बाद में वहां भारी पुलिस जाब्ता पहुंचा. लेकिन तब तक आरोपी वहां से भाग छूटे. बाद में पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर दबिश दी. देर रात को पुलिस ने कुछ आरोपियों की धरपकड़ कर छीना गया हथियार अपने कब्जे में वापस ले लिया. घटना की जानकारी देने के लिए अधिकारी मीडिया से बचते रहे बाद में मारपीट में घायल हुए पुलिसकर्मियों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारी मीडिया से बातचीत करने में कतराते रहे. हथियार छुड़ाने की बात को लेकर कोई भी अधिकारी जवाब नहीं दे पाया. सभी पुलिस अधिकारी एक दूसरे पर मामले को टालते रहे. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की सभी एंगल से जांच करने में जुटी है. शेष बच रहे आरोपियों की धरपकड़ के लिए उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Bharatpur News, Crime News, Rajasthan news, Rajasthan policeFIRST PUBLISHED : November 20, 2022, 13:27 IST