साइबर ठग के शादी में मेहमानवाजी का लुत्फ उठाने पहुंचे थानेदार खूब छककर खाया
साइबर ठग के शादी में मेहमानवाजी का लुत्फ उठाने पहुंचे थानेदार खूब छककर खाया
Bharatpur News : डीग जिले के पहाड़ी थानाधिकारी बन्ने सिंह का आज वायरल हुआ वीडियो सोशल मीडिया में छाया हुआ है. ये वीडियो इलाके के एक साइबर ठग के यहां आयोजित शादी समारोह का बताया जा रहा है. यहां एसएचओ ने जमकर माल उड़ाया और पुलिस की गाड़ी बाहर निगरानी करती रही.
दीपक पुरी.
भरतपुर. भरतपुर से सटे डीग जिले के पहाड़ी थानाधिकारी बन्ने सिंह एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. थानाधिकारी ने शनिवार रात को नामजद साइबर अपराधियों के घर में आयोजित शादी समारोह में शिरकत की. शादी में कोई अड़चन ना आ जाए लिहाजा वहां पूरी निगरानी करवाई. खूब छककर खाया पिया. इस दौरान शादी समारोह में अश्लील डांस चलता रहा. सुबह थानेदार जी की मेहमानवाजी के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गए.
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला पहाड़ी थाना इलाके के गांधानेर गांव का है. वहां नामजद साइबर ठग के यहां शादी समारोह था. उस समारोह में थानाधिकारी बन्ने सिंह भी पहुंचे. समारोह में कोई खलल पैदा नहीं हो इसके लिए बाहर पुलिस की 112 नंबर गाड़ी अपराधियों के घर के बाहर बत्ती जलाकर निगरानी करती रही. थानाप्रभारी ने साइबर ठग के घर में आयोजित इस भव्य शादी समारोह में डटकर खाना पीना किया.
वीडियो में दिखाई दे रहे कई लोग नामजद बताए जा रहे हैं
बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो में एसएचओ के आसपास साइबर ठगी के आरोपी बैठे हैं. वहीं समारोह के दौरान बाहर डीजे की धुन पर एक लड़की अश्लील डांस करती रही. वीडियो थानेदार के साथ बैठे दिख रहे लोगों में से कई पहाड़ी थाने में नामजद हैं. थानेदार की रात की पार्टी के वीडियो रविवार को अलसुबह ही सोशल मीडिया में वायरल हो हुए पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. हालांकि अभी तक इसको लेकर किसी तरह की कोई कार्रवाई की जानकारी सामने नहीं आई है.
यह इलाका साइबर ठगी का देश का बड़ा अड्डा है
उल्लेखनीय है कि भरतपुर और डीग जिला मेवात इलाके में स्थित है. यह इलाका साइबर ठगी का देश का बड़ा अड्डा है. इसे ठगों का दूसरा जामताड़ा भी कहा जाता है. यहां पुलिस के साइबर ठगों से मधुर संबंध जब तब सुर्खियों में आते रहते हैं. यहां बहुत सी बार दूसरे राज्यों की पुलिस भी ठगों की धरपकड़ के लिए आती रहती है. इस इलाके में बैठे शातिर ठग देशभर के लोगों को अपना शिकार बनाते हैं.
Tags: Bharatpur News, Rajasthan news, Rajasthan policeFIRST PUBLISHED : October 27, 2024, 11:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed