Bharatpur: चारे के अभाव में पशुपालक परेशान अधिक कीमत में खरीदने को मजबूर
Bharatpur: चारे के अभाव में पशुपालक परेशान अधिक कीमत में खरीदने को मजबूर
पशुपालक महेंद्र सिंह अभोर्रा ने बताया कि इस वर्ष सितंबर माह में हुई बारिश से बाजरे की फसल नष्ट हो गई है. सर्दी के मौसम में पशुओं के लिए बाजरे की कड़वी से चारा उपलब्ध होता था, लेकिन इस बार फसल नष्ट होने से कड़वी कम मात्रा में बची है. इस बजह से भूसे के भाव 600 से 800 रुपए मन (40 किलो) हो गया है जबकि बाजरे की कड़वी की कीमत 250 से 400 रुपए मन है
ललितेश कुशवाहा
भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर में बीते सितंबर माह में हुई बेमौसम बारिश किसानों पर कहर बनकर टूटी है. इससे खेतों में खरीफ की फसल को काफी नुकसान हुआ है. बाजरा की कड़वी से सर्दी के मौसम में पशुओं के लिए चारे की पूर्ति हो जाती थी, लेकिन बारिश के कारण बाजरे की फसल नष्ट होने से चारे का संकट पैदा हो गया है. इस समय पशुपालकों के लिए चारा सिरदर्द बना हुआ है. पशुपालक महंगा चारा खरीदने के साथ-साथ अपने पशुओं को सस्ते में बेचने को मजबूर हैं.
भरतपुर में यह है चारा का भाव
भरतपुर जिले में प्रति वर्ष लगभग दो से तीन लाख मीट्रिक टन चारे की आवश्यकता होती है. पशुपालक महेंद्र सिंह अभोर्रा ने बताया कि इस वर्ष सितंबर माह में हुई बारिश से बाजरे की फसल नष्ट हो गई है. सर्दी के मौसम में पशुओं के लिए बाजरे की कड़वी से चारा उपलब्ध होता था, लेकिन इस बार फसल नष्ट होने से कड़वी कम मात्रा में बची है. इस बजह से भूसे के भाव 600 से 800 रुपए मन (40 किलो) हो गया है जबकि बाजरे की कड़वी की कीमत 250 से 400 रुपए मन है.
हरा चारा कम मात्रा में बचा है जिससे पशुओं की यह पूर्ति नहीं हो पा रही है. पशुपालक अपने पशुओं और मवेशियों के लिए अधिक कीमत पर चारा खरीद रहे हैं.
जिले में इतनी है पशुओं की संख्या
जिले में वर्ष 2019 के आंकड़ों के अनुसार कुल पशुओं की संख्या 12 लाख के आस-पास है. इसमें भैंस 760323, गौवंश 205401, भेड़ 76693 और बकरी की संख्या 168158 है.
दरअसल भरतपुर में सरसों की खेती अधिक होने से खेतों में गेहूं की कम बुआई होती है. इस कारण जिले में पशुओं के लिए भूसा की कमी रहती है. उत्तर प्रदेश और हरियाणा के व्यापारी जिले में आकर भूसा बेचते हैं. इस बार बाहर के व्यापारियों ने भूसे को रोक रखा है. जिले में फिलहाल जितना चारा उपलब्ध है उसे पशुपालक अधिक कीमत देकर खरीदने को मजबूर हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Bharatpur News, Rajasthan news in hindiFIRST PUBLISHED : November 04, 2022, 18:24 IST