राजस्थान: सोते हुए परिवार को भून डाला गोलियों से 3 सगे भाइयों की मौके पर मौत हाहाकार मचा

3 Real brothers shot dead in Bharatpur: राजस्थान के भरतपुर के कुम्हेर इलाके के सिकरौरा गांव में शनिवार रात को मौत का खेल खेला गया. वहां एक सोते हुए परिवार को आपसी रंजिश में ताबड़तोड़ फायरिंग कर गोलियों से भून दिया गया. वारदात में तीन सगे भाइयों की मौत हो गई. पढ़ें कैसे हुआ ये सब.

राजस्थान: सोते हुए परिवार को भून डाला गोलियों से 3 सगे भाइयों की मौके पर मौत हाहाकार मचा
हाइलाइट्सभरतपुर के कुम्हेर इलाके में हुई वारदातआपसी रंजिश में सोते हुए परिवार को मारी गोलियांतीन सगे भाइयों की मौत के अलावा तीन गंभीर रूप से घायल हैं दीपक पुरी. भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले में शनिवार रात को आपसी विवाद में जमकर फायरिंग (Firing) हुई. वारदात में तीन सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या (3 Real brothers killed) कर दी गई. एक साथ तीन हत्याओं से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभाला. पुलिस ने मृतकों के शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना से वहां जबर्दस्त तनाव फैल गया. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस के अनुसार वारदात भरतपुर जिले के कुम्हेर थाना इलाके के सिकरौरा गांव में हुई. वहां आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. इस पर एक पक्ष के युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर सोते हुए परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इसमें गोली लगने से तीन सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई और दो महिलाओं सहित एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. गोलियों की आवाज पर गांव में हड़कंप मच गया. वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग छूटे. आपके शहर से (भरतपुर) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब भरतपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर 10 साल के अतिक्ष के मुरीद हुए भीलवाड़ा कलेक्टर, IAS ने बच्चे से सीखा ये गुर 30 Minute Mein Rajasthan | फटाफट अंदाज में Rajasthan की बड़ी खबरें | Top Headlines | Rajasthan News Gujarat Election 2022: तुष्टिकरण पर दांव, नज़दीक आए चुनाव! | PM Modi | Kejriwal | Owaisi | Debate राजस्थान के इस युवक ने 23 साल में चोटी पर खर्च किए लाखों रुपए, पढ़िए रोचक खबर Today's Top News | देखिए आज की बड़ी खबरें | Pradesh Hamara | Top Headlines | up24x7news.com Rajasthan बॉर्डर पर घुसपैठ का प्रयास नाकाम, BSF जवानों ने पाकिस्तानी घुसपैठिये को मारी गोलियां Bharatpur News | आपसी कहासुनी को लेकर दो पक्षों में मारपीट और गोलीबारी, गोली लगने से 3 लोगों की मौत Jaipur News | द्रव्यवती नदी में गंदगी देख मंत्री Pratap Singh Khachariawas भड़के |Latest Hindi News Morning Headlines | सुबह की सभी बड़ी खबरें | Latest Hindi News | Top Headlines | 27 November 2022 Udaipur News : उदयपुर के जगदीश मंदिर के पुजारी के भांजे को हत्या की धमकी | Latest Hindi News राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब भरतपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे पुलिस अधिकारी बाद में ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचित किया और घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. वहां से उनको प्राथमिक उपचार देकर गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया. वहीं तीनों मृतकों के शवों को कुम्हेर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. फायरिंग में तीन लोगों की मौत से पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. आनन-फानन में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भारी पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली. दो युवकों में तीन दिन पहले झगड़ा हुआ था जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि लाखन और टैनपाल के बीच 3 दिन पहले कोई झगड़ा हुआ था. उसके बाद देर रात को लाखन अपने साथियों के साथ पहुंचा और टैनपाल के परिवार पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इसमें तीन सगे भाइयों गजेंद्र, समुंदर और ईश्वर सिंह की मौत हो गई. इसके अलावा मृतक गजेंद्र का पुत्र टैनपाल और उसकी मां और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. गांव में तनाव के हालात को देखते हुए वहां भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है. फिलहाल आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Bharatpur News, Crime News, Murder case, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : November 27, 2022, 08:54 IST