मानगढ़ धाम में बोले पीएम नरेन्द्र मोदी कहा- अशोक गहलोत सबसे वरिष्ठ सीएम हम मिलकर

PM Narendra Modi visited Mangarh Dham: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राजस्थान में स्थित आदिवासियों के आस्था स्थल मानगढ़ धाम में जनसभा में सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के साथ मंच साझा किया. इस मौके पर मोदी ने कहा कि गहलोत सबसे वरिष्ठ सीएम हैं. मानगढ़ धाम के विकास के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है.

मानगढ़ धाम में बोले पीएम नरेन्द्र मोदी कहा- अशोक गहलोत सबसे वरिष्ठ सीएम हम मिलकर
हाइलाइट्सपीएम नरेन्द्र मोदी का मानगढ़ धाम का दौराआदिवासियों का बड़ा आस्था स्थल है मानगढ़ धामसमारोह में सीएम अशोक गहलोत ने भी की शिरकत बांसवाड़ा. पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर स्थित आदिवासियों के आस्था स्थल मानगढ़ धाम (Mangarh Dham) में सीएम अशोक गहलोत के साथ मंच साझा किया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) सबसे वरिष्ठ मुख्यमंत्री हैं. मुख्यमंत्री रहते हुए सीएम गहलोत साथ काम करने का मौका मिला. मोदी ने कहा कि मानगढ़ धाम के विकास के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा ये राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की साझी विरासत है. भारत सरकार और चारों राज्य मिलकर काम करेंगे. वहीं गहलोत ने अपने संबोधन में कहा कि जब पीएम मोदी विदेश जाते हैं तो उन्हें बहुत सम्मान मिलता है. क्योंकि वह गांधी के राष्ट्र के पीएम हैं जहां लोकतंत्र की जड़ें गहरी हैं. जब दुनिया को यह पता चलता है तो उन्हें गर्व महसूस होता है कि उस देश के पीएम उनके पास आ रहे हैं. पीएम मोदी की मौजूदगी में सीएम गहलोत ने राजस्थान की चिरंजीवी योजना के मॉडल का जिक्र करते हुए कहा कि यह देशभर में लागू हो सकती है. हम आदिवासी समाज के ऋणी हैं मानगढ़ धाम की गौरव गाथा कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात का सीएम रहते हुए मानगढ़ की सेवा का मौका मिला था. गोविंद गुरु भारत के आदर्शों के प्रतीक थे. गोविंद गुरु समाज सुधारक और संत थे. आदिवासी समाज के बिना भारत का इतिहास और भविष्य पूरा नहीं होता. मोदी ने कहा कि 1780 में दामिन सत्याग्रह लड़ा गया था. भगवान बिरसा मुंडा ने आदिवासियों में अलख जगाई थी. ऐसा कोई काल खंड नहीं रहा जब आदिवासी समाज ने आजादी के आंदोलन को नहीं थामा हो. महाराणा प्रताप के साथ आदिवासी समाज खड़ा रहा. आज हम आदिवासी समाज के ऋणी हैं. पीएम मोदी का मानगढ़ धाम दौरा, 1500 से ज्यादा आदिवासी शहीद हुए थे यहां, जानें पूरा इतिहास आदिवासियों का इतिहास महान है सीएम गहलोत ने कहा कि मेवाड़ वागड़ की धरती का अपना इतिहास रहा है. आदिवासियों का इतिहास महान है. इसकी जितनी खोज की जाए उतनी ही कहानियां मिलेंगी. आजादी की जंग में आदिवासियों का अहम योगदान रहा है. उन्होंने मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक बनाने की भी अपील की. गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल ने आदिवासी समाज को बलिदानी समाज बताया. एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देश को आजादी चांदी की तश्तरी में नहीं मिली थी. इसके लिए कई स्वतंत्रता सेनानियों ने बलिदान दिया था. लेकिन इतिहास में कई सेनानियों को जगह नहीं मिली. एमपी में जनजाति नायकों के स्मारक बनाए जा रहे हैं. 15 नवंबर को हर साल जनजाति गौरव दिवस मनाया जाता है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Ashok gehlot news, Banswara news, Pm narendra modi, Rajasthan news, Rajasthan PoliticsFIRST PUBLISHED : November 01, 2022, 14:13 IST