बहू ने ससुराल वालों को 4 दिनों से हाउस अरेस्ट किया खुद बेटी संग धरने पर बैठी

Jamui News: जमुई के आनंद विहार में संपत्ति विवाद में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. एक शिक्षिका ने अपनी बेटी के साथ ससुराल के घर का गेट ताला लगाकर चार दिनों से धरना दे रही है. ससुराल में सास-ससुर, देवर, और दो बच्चे घर में कैद हैं. बीमार ससुर को कैंसर है फिर भी प्रशासन और पुलिस की निष्क्रियता से कोई कार्रवाई नहीं हुई.

बहू ने ससुराल वालों को 4 दिनों से हाउस अरेस्ट किया खुद बेटी संग धरने पर बैठी