उमेश कोल्हे हत्याकांड: 3 आरोपियों को पाकिस्तान सहित 3 देशों से आए थे कॉल उदयपुर दर्जी केस से भी कनेक्शन
उमेश कोल्हे हत्याकांड: 3 आरोपियों को पाकिस्तान सहित 3 देशों से आए थे कॉल उदयपुर दर्जी केस से भी कनेक्शन
Amravati Umesh Kolhe Murder: केमिस्ट उमेश कोल्हे की 21 जून को उस वक्त चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह अपनी दुकान बंद करने के बाद रात में घर लौट रहे थे.
नई दिल्ली. एनआईए के सूत्रों के मुताबिक अमरावती के उमेश कोल्हे हत्याकांड के आरोपियों में से 3 आरोपियों को संदिग्ध इंटरनेशनल कॉल्स आए थे. सूत्रों के मुताबिक ये संदिग्ध कॉल्स हत्याकांड के आरोपी इरफान शेख,अब्दुल तौफीक और आतिब राशिद को आए थे. आरोपियों को ये सभी कॉल्स 25 मई को जर्मनी, ब्रिटेन और पाकिस्तान से आए थे. हालांकि, पूछताछ में आरोपियों ने इन इंटरनेशनल कॉल्स को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की है, लेकिन आरोपियों के सीडीआर में मिले ये नम्बर एजेंसियों की संदिग्ध सूची में मौजूद हैं.
एनआईए के सूत्रों के मुताबिक उन्हें शक है कि उदयपुर में दर्जी की हत्या के आरोपियों के पाकिस्तान लिंक में मौजूद प्रोपगेंडा मास्टरमाइंड और अमरावती हत्याकांड के आरोपियों के विदेशों में बैठे प्रोपगेंडा मुखिया या तो एक दूसरे से जुड़े हैं या तो एक ही हैं और यही वजह है कि एनआईए उन्हें इस मामले की जांच के लिए राजस्थान लेकर जानेवाली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: NIAFIRST PUBLISHED : July 16, 2022, 16:04 IST