अमेठी में पेयजल संकट लोग बोले- खराब पड़े नल खरीदकर पीना पड़ रहा पानी

अमेठी जिले के अलग-अलग गांव में लाखों की आबादी हैंडपंप के सहारे है. ऊपर से काफी हैंडपंप खराब होना उनकी परेशानियों को और बढ़ा रहा है. वहीं शहर में लगाए गए वॉटर कूलर अपने आप खराब हो गए हैं और शोपीस बनकर खड़े हैं. विकास भवन का वॉटर कूलर भी महीनों से खराब है. ऐसे में पानी की समस्या इस कदर है कि लोगों को खरीदकर पानी पीना पड़ रहा है.

अमेठी में पेयजल संकट लोग बोले- खराब पड़े नल खरीदकर पीना पड़ रहा पानी
आदित्य कृष्ण, अमेठी. भीषण गर्मी का कहर जनजीवन अस्त व्यस्त कर रहा है. पारा 46 डिग्री के पार है. वहीं लोगों को पानी की किल्लत भी सता रही है. उत्तर प्रदेश का वीवीआईपी जिला अमेठी वर्तमान समय में पानी की किल्लत से परेशान है. बस स्टैंड, अस्पताल, रेलवे स्टेशन, स्कूल, तहसील और सार्वजनिक स्थानों पर पानी की आपूर्ति बदहाल है. ऐसे में विभागीय अधिकारी द्वारा कुछ खास ध्यान ना दिया जाना लोगों के लिए समस्या बना है और पानी की कमी एक बड़ी समस्या बनकर सामने आ रही है. अमेठी जिले के अलग-अलग गांव में लाखों की आबादी हैंडपंप के सहारे है. ऊपर से काफी हैंडपंप खराब होना उनकी परेशानियों को और बढ़ा रहा है. वहीं शहर में लगाए गए वॉटर कूलर अपने आप खराब हो गए हैं और शोपीस बनकर खड़े हैं. विकास भवन का वॉटर कूलर भी महीनों से खराब है. ऐसे में पानी की समस्या इस कदर है कि लोगों को खरीदकर पानी पीना पड़ रहा है. लोग महीने में हजारों रुपये का पानी खरीदकर पी रहे हैं. जल जीवन मिशन के तहत गांव-गांव टंकी बनाने का दावा किया गया लेकिन टंकी अभी भी बनकर तैयार नहीं हैं. ऐसे में जल संकट लोगों को लगातार परेशान कर रहा है. शिकायत के बावजूद नहीं हो रहा समाधान बुजुर्ग ग्रामीण रामदेव विश्वकर्मा लोकल 18 को बताते हैं कि पानी की समस्या बनी हुई है. शिकायत की गई कि नल खराब है, इसके बाद भी उसको ठीक नहीं किया जाता है. पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है. गर्मी इतनी ज्यादा है कि पानी के बिना रहा नहीं जाता लेकिन फिर भी कोई काम पेयजल को लेकर नहीं हो रहा है. हमारी मांग है कि पानी की व्यवस्था को जल्द से जल्द सुधारा जाए. स्थानीय निवासी मोहम्मद आवेश हनफ़ी कहते हैं कि पानी तो है लेकिन पानी की स्रोत के संसाधन पूरी तरीके से खराब हैं. नल खराब पड़े हैं, वॉटर कूलर खराब हैं, आरओ लगा नहीं, प्याऊ स्थापित नहीं किया गया है, ऐसे में हम सबको समस्या हो रही है. कई बार हम सब ने डीएम को और जल निगम के अधिकारियों को ज्ञापन दिया है लेकिन उसके बाद भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो रहा है. जल संरक्षण के लिए लोगों को कर रहे जागरूक जल निगम के अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने लोकल 18 को बताया कि लोग जल संरक्षण नहीं कर रहे हैं. ऐसे में जल स्रोत लगातार गिर रहे हैं. फिर भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके साथ ही जहां-जहां वॉटर कूलर और नल लगाए गए हैं, उन्हें सही करने के लिए प्रयास किया जा रहा है. Tags: Amethi news, Drinking water crisis, Local18, Water CrisisFIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 17:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed