स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मिलेगी प्रेरणा कैंटीन की सौगात

Prerna Canteen in Amethi: अमेठी में महिलाओं को रोजगार देने के लिए प्रेरणा कैंटीन चलाने की जिम्मेदारी दी जा रही है. इस कैंटीन से जुड़कर महिलाएं रोजगार से जुड़ सकेंगी. इसके साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा.

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मिलेगी प्रेरणा कैंटीन की सौगात
आदित्य कृष्ण/अमेठीः रोजगार सतत जीवन का हिस्सा होता है. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर कम होते हैं, लेकिन अब महिलाओं को सेवायोजित करने के लिए तरह-तरह के प्रयास किया जा रहे हैं. महिलाओं को प्रेरणा कैंटीन चलाने की जिम्मेदारी दी जा रही है. प्रेरणा कैटरिंग चलाकर महिलाएं रोजगार से जुड़ सकेंगी. इसके लिए उनके पंजीकरण करवाएं जा रहे हैं और उनसे आवेदन मांगे जा रहे हैं. कैंटीन के जरिए खाने-पीने की सामग्री बेचकर उससे अच्छा खासा मुनाफा महिलाएं कमा सकती है. प्रेरणा कैंटीन में मिलेगे सस्ते सामान अमेठी जिले में दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अब शक्ति रसोई अभियान में प्रेरणा कैंटीन और रेस्टोरेंट चलाने की जिम्मेदारी दी जा रही है. इसके लिए महिलाओं को स्वयं जाकर आवेदन करना होगा. आवेदन करने के बाद आवेदन पत्र की जांच कर महिलाओं को सभी व्यवस्थाएं कार्यालय की तरफ से उपलब्ध कराई जाएगी. इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं. महिलाएं इस प्रेरणा कैंटीन में खाना और नाश्ता तैयार कर लोगों को कम दाम में उपलब्ध कराएंगी, जिससे लोगों को भी फायदा होगा और महिलाएं रोजगार से जुड़ सकेंगी. खाने और नाश्ता में यह होगा उपलब्ध इस कैंटीन और रेस्टोरेंट में दाल चावल रोटी सब्जी आचार छोला पूड़ी समोसा ब्रेड पकौड़ा चाय लस्सी पकौड़ी नमकीन बिस्किट सहित अन्य खाद्य सामग्री न्यूनतम दरों में उपलब्ध होगी. शत प्रतिशत मिलेगा लाभ जिला परियोजना अधिकारी विनोद मिश्रा ने बताया कि नगर विकास प्राधिकरण कार्यालय में समय-समय पर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराता है. चाहे छोटा व्यवसाय शुरू करना हो या फिर बाद व्यवसाय इसके लिए अनुदान दिया जाता है. अनुदान के साथ रोजगार शुरू करने के क्रम में महिलाओं को प्रेरणा कैंटीन और रेस्टोरेंट संचालक के लिए जिम्मेदारी दी जानी है. इच्छुक अभ्यर्थी करें आवेदन इसके लिए आवेदन शुरू कर दिया गया है, जो भी इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन करना चाहते हैं. वे अपने आधार कार्ड बैंक पासबुक फोटो निवास प्रमाण पत्र के साथ-साथ राशन कार्ड की फोटो कॉपी विभागीय कार्यालय में जमा कर दें. इसके बाद योजना का लाभ लाभार्थियों को दिया जाएगा. Tags: Amethi City News, Amethi Latest News, Amethi news, Amethi News Today, Local18FIRST PUBLISHED : June 29, 2024, 10:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed