अब बराक ओबामा की मनोरंजन जगत में धमाकेदार एंट्री मिला ये प्रतिष्ठित अवार्ड
अब बराक ओबामा की मनोरंजन जगत में धमाकेदार एंट्री मिला ये प्रतिष्ठित अवार्ड
Barak Obama awarded an Emmy: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को प्रतिष्ठित एमी अवार्ड से नवाजा गया है. उन्हें यह अवार्ड नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाली एक डॉक्यूमेंटरी सीरीज ऑवर ग्रेट नेशनल पार्क में कथानक सुनाने के लिए (नैरेट) दिया गया है.
नई दिल्ली. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की हॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री हुई है. नोबल शांति पुरस्कार सहित लगभग सभी बड़े पुरस्कारों से सम्मानित बराक ओबामा ने हॉलीवुड में एंट्री के साथ ही टेलीविजन जगत की प्रतिष्ठित एमी अवार्ड को जीत लिया है. शनिवार को टेलीविजन अकादमी ने बराक ओबामा को उनकी नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाली डॉक्यूमेंटरी सीरीज “ऑवर ग्रेट नेशनल पार्क्स” में नैरेशन (कथा का वर्णन सुनाने वाले) देने के लिए एमी अवार्ड से सम्मानित किया है.
अमेरिका के दो बार के राष्ट्रपति रह चुके दुनिया के लोकप्रिय नेताओं में शुमार बराक ओबामा को नोबेल का शांति पुरस्कार भी मिल चुका है. उन्हें संगीत की दुनिया का सबसे बड़ा अवार्ड ग्रेमी भी दो बार मिल चुका है. अब उन्हें टेलीविजन जगत की सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड एमी भी मिल गया है. इस तरह देखा जाए तो मनोरंजन जगत में दुनिया के 4 बड़े अवार्ड में से दो अवार्ड अब उनके खाते में बचे हैं. वे हैं ऑस्कर और टोनी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 04, 2022, 10:10 IST