सजा के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचे सपा विधायक इरफान सोलंकी कर दी ये मांग

Allahabad High Court News: इरफान सोलंकी को अगर इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत मिलती है और अदालत उनकी सजा पर रोक लगाती है तो उनकी विधानसभा की सदस्यता भी बहाल हो जाएगी. इससे उनकी विधानसभा सीट सीसामऊ पर होने वाला विधानसभा उप चुनाव भी रुक जाएगा.

सजा के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचे सपा विधायक इरफान सोलंकी कर दी ये मांग
हाइलाइट्स इरफान सोलंकी ने कानपुर कोर्ट से मिली 7 साल की सजा को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी है उन्होंने अपील में दोषी ठहराए जाने और सजा सुनाए जाने के फैसले को रद्द किए जाने की मांग की है प्रयागराज. कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के निवर्तमान विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी ने कानपुर कोर्ट से मिली 7 साल की सजा को इलाहाबाद हाईकोर्ट में क्रिमिनल अपील दाखिल कर चुनौती दी है. उन्होंने अपील में दोषी ठहराए जाने और सजा सुनाए जाने के फैसले को रद्द किए जाने की मांग की है. इसके अलावा अदालत का अंतिम फैसला आने तक सजा पर रोक लगाए जाने और इस मामले में जमानत दिए जाने की भी गुहार लगाई है. इलाहाबाद हाईकोर्ट में एमपी एमएलए से जुड़े मामलों की सुनवाई कर रही जस्टिस राजीव मिश्रा की सिंगल बेंच में अगले हफ़्ते अपील पर सुनवाई हो सकती है. इरफान सोलंकी को अगर इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत मिलती है और अदालत उनकी सजा पर रोक लगाती है तो उनकी विधानसभा की सदस्यता भी बहाल हो जाएगी. इससे उनकी विधानसभा सीट सीसामऊ पर होने वाला विधानसभा उप चुनाव भी रुक जाएगा. सोलंकी ब्रदर की तरफ से दाखिल क्रिमिनल अपील पर उनके अधिवक्ता उपेंद्र उपाध्याय पक्ष रखेंगे. कोर्ट ने सुनाई है 7 साल की सजा गौरतलब है कि कानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने इरफान सोलंकी और रिजवान सोलंकी को 7 साल की सजा सुनाई है और उन पर 20 हजार का जुर्माना भी लगाया है. कोर्ट ने दोनों भाइयों व अन्य लोगों को जाजमऊ आगजनी केस में 3 जून को दोषी करार दिया था. इसके बाद एमपी-एमएलए कोर्ट कानपुर ने 7 जून को सजा का ऐलान किया था. ये है पूरा मामला गौरतलब है की डिफेंस कॉलोनी की रहने वाली नजीर फातिमा की ओर से 8 नवंबर 2022 को कानपुर के जाजमऊ थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. नजीर फातिमा ने सपा विधायक इरफान सोलंकी, उनके भाई रिजवान सोलंकी समेत 12 लोगों पर घर को आग के हवाले करने का आरोप लगाया था. मामले में सपा विधायक इरफान सोलंकी समेत कुल 12 अभियुक्त बनाए गए थे. इस मामले के बाद से ही सपा विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं. फिलहाल इन दिनों इरफान सोलंकी महाराजगंज जिला जेल में बंद है. Tags: Allahabad high court, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 4, 2024, 13:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed