महाकुंभ से पहले बदल जाएगी प्रयागराज की सूरत जानिए कैसी है तैयारी

2025 में प्रयागराज के संगम पर विश्व का सबसे बड़ा मेला महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है प्रयागराज के प्रमुख मार्गो में पड़ने वाले ढाबे, रेस्टोरेंट एवं होटल को नया स्वरूप दिया जा रहा है. इसके लिए 75 उद्यमियों का चयन भी किया गया है. व्यवसाय में निवेश करने वाले उद्यमियों को प्रदेश की पर्यटन नीति के तहत 25 फ़ीसदी तक अनुदान दिया जाएगा.

महाकुंभ से पहले बदल जाएगी प्रयागराज की सूरत जानिए कैसी है तैयारी
प्रयागराज. आस्था की नगरी प्रयागराज में गंगा जमुना और सरस्वती नदी के पवित्र संगम पर महाकुंभ एवं प्रत्येक वर्ष माघ मेले का आयोजन होता है. जहां देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु इस आस्था की नगरी में खुद को पवित्र करने के लिए पावन संगम पर डुबकी लगाने आते हैं. इसको लेकर प्रयागराज प्रशासन की ओर से प्रत्येक वर्ष भव्य तैयारी की जाती है, यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई तकलीफ ना सहना पड़े. साथ ही आधारभूत संरचनाओं के निर्माण के जरिए भी प्रयागराज को चमका दिया जाता है. 2025 में होने वाले महाकुंभ को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. स्मार्ट हो जाएंगे प्रयागराज के होटल 2025 में प्रयागराज के संगम पर विश्व का सबसे बड़ा मेला महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. महाकुंभ के इस मेले के जरिए भारत के सांस्कृतिक पर्यटन को विश्व स्तर पर नई ऊचाईयों पर ले जाने के लिए भरपूर प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में महाकुंभ को भव्य एवं नव्य बनाने के लिए प्रयागराज के प्रमुख मार्गो में पड़ने वाले ढाबे, रेस्टोरेंट एवं होटल को नया स्वरूप दिया जा रहा है. इसके लिए 75 उद्यमियों का चयन भी कर लिया गया है, जो इन क्षेत्रों में अपना निवेश कर सकेंगे. निवेश करने वाले उद्यमियों को सरकार देगी अनुदान लखनऊ, कानपुर, फैजाबाद, बनारस, रीवा, चित्रकूट आदि से प्रयागराज को जोड़ने वाली सड़कों पर पड़ने वाले होटल, रेस्टोरेंट एवं ढाबों में निवेश किया जाएगा. इसके जरिए होटल, रेस्टोरेंट एवं ढाबों का स्वरूप बदलकर आकर्षक बनाया जाएगा. इस व्यवसाय में निवेश करने वाले उद्यमियों को प्रदेश की पर्यटन नीति के तहत 25 फ़ीसदी तक अनुदान दिया जाएगा. इसमें 22 प्रकार की गतिविधियों को शामिल किया गया है. जिसमे वैलनेस रिजॉर्ट, हेरीटेज, होमस्टे, बजट होटल, हेरिटेज होटल ,स्टार होटल, इको टूरिज्म की इकाइयां, कारवां टूरिज्म, यूनिट, प्रदर्शनी, तीर्थ यात्रा, धर्मशाला, ऑल वेदर सीजनल कैंप, जलाशय, झील, वैलनेस टूरिज्म एवं एडवेंचर शामिल है. महाकुंभ की तैयारी को लेकर दिया जा रहा है प्रशिक्षण क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह के मुताबिक 22 गतिविधियों में निवेश करने वाले उद्यमियों को पर्यटन विभाग की ओर से 25 फ़ीसदी तक अनुदान एवं अन्य प्रकार की सहायता भी दी जाएगी. पर्यटन विभाग का प्रथम उद्देश्य यही है कि 2025 में लगने वाले महाकुंभ को भव्य एवं नव्य बनाया जाए. इसमें शामिल उद्यमियों को महाकुंभ में आने वाले अतिथियों के खान-पान, बैठने की सुविधा और स्वच्छता के उपाय को लेकर ऑनलाइन प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है, ताकि 2025 में लगने वाले इस महाकुंभ में किसी प्रकार की कमी ना रह जाए. Tags: Kumbh Mela, Local18, Prayagraj News, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : June 27, 2024, 12:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed