संगम आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगा मुफ्त में भोजन किचन बनाने की हो रही तैयार
संगम आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगा मुफ्त में भोजन किचन बनाने की हो रही तैयार
Prayagraj Fair Authority: प्रयागराज मेला प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि महाकुंभ 2025 तक संगम आने वाले श्रद्धाओं को मुफ्त में भोजन खिलाने की तैयारी की जा रही है.जहां एक दिन में 10 हजार श्रद्धालुओं को निःशुल्क भोजन कराया जाएगा.
रजनीश यादव/ प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु संगम में स्नान करने पहुंचते हैं. हिंदू धर्मी की आस्था का प्रतीक संगम आने वाले श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सेवा दिया जा सके, इसके लिए सरकार की ओर से नए-नए प्रयास किया जा रहे हैं. जहां अयोध्या, बनारस और मथुरा जैसे प्रमुख तीर्थ स्थलों पर श्रद्धालुओं को लंगर एवं भंडारा के माध्यम से मुफ्त में भोजन उपलब्ध कराया जाता है. उसी तर्ज पर प्रयागराज में भी यह प्रयास किया जा रहा है.
संगम में मिलेगा सात्विक भोजन
प्रयागराज में संख्या में श्रद्धालु भोजन के लिए इधर-उधर ना भटकें, इसके लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण की ओर से इन श्रद्धालुओं को मुफ्त में भोजन उपलब्ध कराने की पहल की जा रही है. श्रद्धालुओं को मुफ्त में शुद्ध एवं सात्विक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें लहसुन एवं प्याज का प्रयोग नहीं किया जाएगा. इसके लिए संगम पर एक विशेष प्रकार का मॉड्यूलर किचन भी तैयार किया जाएगा.
जानें संगम में कैसे बनेगा भोजन
संगम में श्रद्धालुओं के लिए भोजन तैयार करने के लिए मॉड्यूलर किचन का प्रयोग किया जाएगा, जिसकी रसोई में आधुनिक मशीन लगाई जाएगी, जिसमें रोजाना 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को आसानी से भोजन तैयार किया जा सके. इस तरह का भोजन तैयार करने वाली संस्थाओं से निविदा के लिए आवेदन मांगा जा चुका है. इस कंपनी को निविदा दिया जाएगा, जिसके पास इस तरह के कार्यों का अनुभव हो. यहां भोजन तैयार करने वाली कंपनी को 30 साल के लिए जमीन लीज पर दिया जाएगा.
बड़ी संख्या में आते हैं श्रद्धालु
संगम में रोजाना विभिन्न राज्यों के श्रद्धालु बड़ी संख्या में आते हैं. यहां कुछ संस्थाएं हैं, जो लोगों को मुफ्त में भोजन उपलब्ध कराती हैं, लेकिन उनकी व्यवस्था अस्थाई नहीं है. इसे देखते हुए प्रयागराज मेला प्राधिकरण की ओर से इस पहल को शुरू की जा रही है.
प्रयागराज मेला प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया
महाकुंभ 2025 को देखते हुए प्रयागराज मेला प्राधिकरण के मेला अधिकारी विजय किरन आनंद बताते हैं कि संगम तट पर रोजाना आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो, उनके साथ सेवा के लिए सदैव प्रसाशन उपलब्ध है.
उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को मुफ्त में भोजन उपलब्ध कराया जा सके. इसके लिए एक निविदा के माध्यम से 10 हजार से अधिक लोगों को भोजन करने वाली कंपनी को आमंत्रित किया जाएगा.
Tags: Allahabad news, Local18, Prayagraj Latest News, Prayagraj News, Prayagraj News TodayFIRST PUBLISHED : July 9, 2024, 17:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed