शहर मुफ्ती ने किया बकरीद की नमाज के वक्त का एलान जानें समय

Bakrid Namaz Timing: अलीगढ़ शहर मुफ्ती मोहम्मद खालिद हमीद ने कहा कि ईद अल अजहा यानि बकरीद की नमाज़ अलीगढ़ जामा मस्जिद ऊपरकोट में सुबह 6 बजे अदा होगी. इसके बाद सुबह 6:15 पर नई ईदगाह पहली जमात और सुबह 7 बजे नई ईदगाह दूसरी जमात की नमाज़ अदा की जाएगी.

शहर मुफ्ती ने किया बकरीद की नमाज के वक्त का एलान जानें समय
वसीम अहमद /अलीगढ़: बकरीद इस साल 17 जून 2024 को देश और दुनिया भर में मनाई जाएगी. इसे ईद अल अजहा भी कहा जाता है. इस्लाम धर्म में ईद अल अजहा यानी बकरीद का त्योहार बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस्लामिक कैलेंडर के 12वें महीने जुल-हिज्जे के दसवें दिन बकरीद मनाई जाती है. इस ईद पर मुस्लिम समुदाय के लोग ईद की नमाज़ अदा करते हैं. इस बीच अलीगढ़ शहर मुफ्ती ने ईद की नमाज के वक्‍त का ऐलान कर दिया है. अलीगढ़ शहर मुफ्ती मोहम्मद खालिद हमीद ने कहा कि ईद अल अजहा यानि बकरीद की नमाज़ अलीगढ़ जामा मस्जिद ऊपरकोट में सुबह 6 बजे अदा होगी. इसके बाद सुबह 6:15 पर नई ईदगाह पहली जमात और सुबह 7 बजे नई ईदगाह दूसरी जमात की नमाज़ अदा की जाएगी. नमाज के वक्त के ऐलान के साथ ही शहर मुफ्ती खालिद हमीद ने कहा कि ईद अल अजहा की नमाज केवल ईदगाह और मस्जिदों में ही होगी. ईदगाह और मस्जिदों के अलावा बाहर सड़कों पर नमाज अदा न की जाए. मुफ्ती ने लोगों से की ये अपील अलीगढ़ शहर मुफ्ती खालिद हामिद ने ईदगाह और मस्जिदों के अंदर ही नमाज अदा करने की लोगों से की अपील की है. साथ ही कहा कि ईदगाह में नमाज से पहले ही आसपास की मस्जिद में नमाज अदा करें. ताकि नमाज पढ़ने से कोई वंचित ना रह जाए. Tags: Aligarh news, Bakr Eid, Bakra Eid, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 17:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed