इमरान खान की आवाज दबाने पाकिस्तान सरकार कंफ्यूज! भाषणों के प्रसारण पर रोक लगाई फिर हटाई जानें क्यों

Pakistan news: पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान पर पाकिस्तान में हुए हमले के बाद पूरे पाकिस्तान बवाल है. ऐसे में पाकिस्तान सरकार इमरान खान के भाषणों के प्रसारण को लेकर असमंजस में है. यहां कभी इमरान खान के भाषणों के प्रसारण पर बैन लगा दिया जाता है तो कभी प्रतिबंध हटा दिए जाते हैं. पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी ने इमरान के लाइव और रिकॉर्ड किए गए भाषणों और प्रेस कॉन्फ्रेंस को टेलीविजन पर प्रसारित करने पर प्रतिबंध लगा दिया था.

इमरान खान की आवाज दबाने पाकिस्तान सरकार कंफ्यूज! भाषणों के प्रसारण पर रोक लगाई फिर हटाई जानें क्यों
हाइलाइट्स3 नवंबर को पाकिस्तान में मार्च निकालते समय पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गोली मार दी गई थीपाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी ने लगाया था प्रतिबंध कराची. पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान पर पाकिस्तान में हुए हमले के बाद पूरे पाकिस्तान बवाल है. कई शहरों में प्रदर्शन और आगजनी की घटनाएं सामने आ रही हैं और ऐसे में पाकिस्तान सरकार इमरान खान के भाषणों के प्रसारण को लेकर असमंजस में बनी हुई है. यहां कभी इमरान खान के भाषणों के प्रसारण पर बैन लगा दिया जाता है तो कभी प्रतिबंध हटा दिए जाते हैं. पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी ने शनिवार को इमरान खान के लाइव और रिकॉर्ड किए गए भाषणों और प्रेस कॉन्फ्रेंस को टेलीविजन पर प्रसारित करने पर प्रतिबंध लगा दिया था. हालांकि कुछ ही घंटों में पाकिस्तान सरकार ने भाषणों से बैन हटा दिया. इमरान खान के भाषणों पर लगाए गए प्रतिबंध पर जब पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी से पूछा गया तो अथॉरिटी की तरफ से कहा गया कि ये कार्रवाई इमरान खान के उस बयान को लेकर हुई जब उन्होंने देश के नाम एक संबोधन के दौरान पाकिस्तानी सेना के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी की. PEMRA ने लगाया था प्रतिबंध पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी ने सभी टेलीविजन चैनलों के लिए जारी पत्र में लिखा ‘लॉन्ग मार्च के दौरान इमरान खान के दिए गए भाषणों और शुक्रवार (4 नवंबर) को कई सैटेलाइट टीवी चैनलों पर प्रसारित उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस का हवाला दिया जाता है, जिसमें उन्होंने हत्या की योजना बनाने के लिए बिना सबूत के राज्य संस्थानों के खिलाफ आरोप लगाए. पेमरा की तरफ से जारी निर्देश में कहा गया ‘ऐसी सामग्री के प्रसारण से लोगों में नफरत पैदा होने की संभावना है. साथ ही कानून-व्यवस्था के खिलाफ है और सार्वजनिक तौर शांति भंग करने की संभावना है या राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालना संविधान के अनुच्छेद 19 और धारा 27 का गंभीर उल्लंघन है.’ गौरतलब है कि 3 नवंबर को पाकिस्तान में मार्च निकालते समय पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गोली मार दी गई थी. उन पर ये अटैक तब हुआ जब पीटीआई प्रमुख और पार्टी के नेताओं को ले जा रहे कंटेनर के सामने खड़े एक शख्स ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस घटना में इमरान खान घायल हो गए. एक पीटीआई समर्थक की मौत हो गई. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Imran khan, Pakistan newsFIRST PUBLISHED : November 05, 2022, 22:55 IST