अमेरिका ने जारी की सलाह- क्या पेशावर में होने वाला है आतंकवादी हमला

पाकिस्तान के हालात लगातार खराब हो रहे हैं. बीते दिनों ही इस्लामाबाद की सड़कों पर भारी विरोध प्रदर्शन देखा गया. इस बीच अमेरिका ने एडवायजरी जारी कर अपने नागरिकों को एक खास इलाके में न जाने की सलाह दी है.

अमेरिका ने जारी की सलाह- क्या पेशावर में होने वाला है आतंकवादी हमला
पाकिस्तान की हालत किसी से छिपी नहीं है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तकरार चरम पर है. बीते दिनों ही पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस्लामाबाद की ओर मार्च निकाला था. उधर, खैबर पख्तूनख्वा में भी हालत नाजुक बनी हुई है. वहां पिछले दिनों ही भीषण आतंकवादी हमला हुआ है. बीते आठ सालों में यह सबसे भीषण आतंकी हमला था. इसके बाद अब अमेरिका ने अपने नागरिकों को खैबर पख्तूनख्वा के इलाके में जाने से मना कर दिया है. अमेरिका की ओर से जारी एक एडवायजरी में कहा गया गया है कि उसके नागरिक लोग खैबर, पेशावर गोल्फ क्लब, खैबर रोड, होटल सेरेना समेत अनेक इलाकों में 16 दिसंबर 2024 तक न जाएं. खैबर पख्तूनख्वा का पेशावर शहर और एक होटल क्या आतंकवादियों के निशाने पर है? ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि अमेरिकी प्रशासन ने अपने नागरिकों को यहां के एक मशहूर होटल समेत अनेक जगहों पर न जाने की एडवाइजरी जारी की है. यहां तक कि पाकिस्तान में मौजूद अमेरिकी मिशन कर्मियों को भी 16 दिसंबर 2024 तक की अवधि के दौरान खैबर रोड, पेशावर गोल क्लब, पेशावर, खैबर स्थित सेरेना होटल से बचने का निर्देश दिया गया है. अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों से कहा है कि 27 नवंबर 2024 से 16 दिसंबर 2024 की अवधि के दौरान इस इलाके और आसपास के क्षेत्रों से बचें और अपनी यात्रा की योजनाओं पर फिर से पुनर्विचार करें. अमेरिकी प्रशासन ने अपने नागरिकों से कहा है कि वह आतंकवाद के कारण इस इलाके में यात्रा न करें. इस बाबत जो सलाह जारी की गई है उस सलाह को ध्यान में रखें. यदि आप किसी कारणवश उक्त इलाके में मौजूद हैं तो तत्काल वह इलाका छोड़ दें. अमेरिकी प्रशासन द्वारा जारी इस अलर्ट के बाद माना जा रहा है कि पाकिस्तान में कोई बड़ा आतंकवादी हमला इस अवधि के दौरान हो सकता है. Tags: America News, Pakistan armyFIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 12:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed