UP Politics: दीपावली से पहले समाजवादी पार्टी में अखिलेश यादव की तीसरी बार ताजपोशी की तैयारी! ये बन सकते हैं यूपी अध्यक्ष

UP NEWS; उत्तर प्रदेश में आगामी नवंबर में निकाय चुनाव की संभावना है; ऐसे में सपा भी संगठन के कील-कांटे दुरुस्त करने में जुट गई है. पार्टी सदस्यता अभियान पूरे होते ही राज्य सम्मेलन व राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी में है. इसमें जहां प्रदेश अध्यक्ष पद पर मुहर लगेगी वहीं, संभावना यह भी है कि अखिलेश यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर तीसरी बार ताजपोशी करेगी.

UP Politics: दीपावली से पहले समाजवादी पार्टी में अखिलेश यादव की तीसरी बार ताजपोशी की तैयारी! ये बन सकते हैं यूपी अध्यक्ष
हाइलाइट्सजनवरी 2017 में मुलायम सिंह की जगह पहली बार समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष बने थे अखिलेश यादव. दिल्ली/लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में हार के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश कार्यकारिणी को भंग कर दिया था. इसके बाद पांच जुलाई से सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया. यह सदस्यता अभियान 30 सितंबर तक चलेगा, इसमें किसी व्यक्ति को सपा की सदस्यता लेते वक्त सक्रिय सदस्य बनने के लिए पांच लोगों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया. पार्टी सूत्रों के मुताबिक करीब दो करोड़ कार्यकर्ता बनाए जाएंगे. अक्टूबर में होगा राज्य सम्मेलन और राष्ट्रीय अधिवेशन- समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी और प्रवक्ता आशुतोष कुमार वर्मा ने न्यूज 18 से फोन पर बात की. उन्होंने बताया कि 30 सितंबर को पार्टी का सदस्यता अभियान समाप्त हो रहा है. इसके बाद अक्टूबर में राज्य सम्मेलन और राष्ट्रीय अधिवेशन होगा इसकी तारीख और जगह की घोषणा जल्द पार्टी द्वारा की जाएगी. जानें कब अखिलेश को मिली थी सपा की कमान बताया जा रहा है कि दीपावली से पहले सपा का राज्य सम्मेलन और राष्ट्रीय अधिवेशन होगा. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम पर भी इस अधिवेशन में मुहर लगेगी. इस दौरान निकाय चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कवायद की जाएगी. बता दें कि शिवपाल यादल के हटने के बाद वर्ष 2017 में नरेश उत्तम पटेल सपा के यूपी प्रदेश अध्यक्ष बने थे. बताया जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष की रेस में अभी नरेश उत्तम पटेल अब भी कायम हैं क्योंकि वे अखिलेश यादव के भरोसेमंद माने जाते हैं. राष्ट्रीय अधिवेशन में अखिलेश को तीसरी बार ताज अखिलेश यादव को लखनऊ में एक जनवरी 2017 को सपा संस्‍थापक मुलायम सिंह यादव को पद से हटाकर पहली बार अध्यक्ष बनाया गया था. इसके बाद 5 अक्टूबर को आगरा के राष्ट्रीय अधिवेशन में सर्वसम्मति से अखिलेश को दोबारा राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया था. बता दें कि इसके लिए पार्टी संविधान में संशोधन किया गया था और अखिलेश को पांच साल के लिए अध्यक्ष चुना गया था. गौरतलब है कि पहले सपा में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का कार्यकाल तीन साल का होता था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Delhi news, Lucknow news, Samajwadi Party समाजवादी पार्टी, UP politicsFIRST PUBLISHED : September 13, 2022, 10:33 IST