अखिलेश का ED CBI पर हमला बोले-इंडिया गठबंधन के सत्ता में आते ही

Lok Sabha Election: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि ईडी और सीबीआई की जरूरत नहीं है और इन्हें बंद कर देना चाहिए.

अखिलेश का ED CBI पर हमला बोले-इंडिया गठबंधन के सत्ता में आते ही
नई दिल्ली. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि ईडी और सीबीआई की जरूरत नहीं है और इन्हें बंद कर देना चाहिए. ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वह विपक्ष के ‘इंडिया’ गुट को इसका प्रस्ताव देंगे. इंडियन एक्सप्रेस अखबार को दिए एक साक्षात्कार में अखिलेश यादव ने कहा कि ‘सीबीआई और ईडी बंद होनी चाहिए… अगर आपने धोखा दिया है, तो इससे निपटने के लिए आयकर विभाग है. आपको सीबीआई की जरूरत क्यों है? हर राज्य में भ्रष्टाचार की रोकथाम के लिए एक विभाग है, जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल करें.’ अखिलेश यादव ने यह भी आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल केवल भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ किया जा रहा है. अखिलेश यादव ने कहा कि ‘अगर सरकार बनानी है, या गिरानी है, तो इनका इस्तेमाल सरकार बनाने या तोड़ने के लिए किया जाता है.’ सपा नेता ने यह भी पूछा कि ‘इन जांच एजेंसियों ने नोटबंदी के दौरान क्या गलत हुआ, इसकी जांच क्यों नहीं की. लोगों ने अपने काले धन को सफेद कैसे किया?’ यह पूछे जाने पर कि क्या ‘इंडिया’ गठबंधन के सत्ता में आने पर ऐसा कोई फैसला लिया जाएगा, अखिलेश यादव ने जवाब दिया कि यह मेरा प्रस्ताव है, और मैं इसे ‘इंडिया’ गठबंधन के सामने रखूंगा. इससे पहले अखिलेश यादव ने दावा किया कि चुनावी बांड मुद्दे ने भाजपा की जबरन वसूली की रणनीति को उजागर कर दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ईडी और सीबीआई छापों का दुरुपयोग करके जबरन वसूली में लगी हुई है. अखिलेश यादव ने कहा कि ‘सरकार ने जबरन वसूली की रणनीति बनाई है, और अब चुनावी बांड के साथ यह साबित हो गया है कि भाजपा ने जिस तरह से जबरन वसूली की है, वह कोई नहीं कर सकता.’ लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में यूपी के दिग्गजों पर टिकीं देश की निगाहें, 14 सीटों पर मतदान कल गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव सात चरणों में हो रहे हैं. पहले चार चरणों का मतदान हो चुका है. शेष लोकसभा सीटों के लिए 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान होगा. वोटों की गिनती 4 जून को होगी. उत्तर प्रदेश में 2019 के आम चुनावों में, भाजपा ने 80 में से 62 सीटें जीतीं, और उसकी सहयोगी अपना दल (एस) ने दो सीटें जीतीं. मायावती की बसपा ने 10 सीटें जीतीं, जबकि अखिलेश यादव की सपा ने पांच सीटें जीतीं. कांग्रेस पार्टी को केवल एक सीट हासिल हुई थी. Tags: Akhilesh yadav, Akhilesh Yadav Attack on BJP, Loksabha Election 2024, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : May 19, 2024, 19:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed