वैशाली: घात लगाकर RJD नेता पर ताबड़तोड़ बरसा दी 4 गोलियां मौके पर दम तोड़ा
वैशाली के बिदुपुर थाना क्षेत्र के पकौली में देर रात एक सनसनीखेज हत्याकांड ने इलाके में दहशत फैला दी. रिटायर्ड बिजली कर्मी और राजद के प्रखंड महासचिव शिव शंकर सिंह की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना उस वक्त हुई जब वह अपने पुराने घर से नए घर जा रहे थे. चार गोलियां लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मौके से चार खोखे बरामद किए और जांच शुरू कर दी है. इस घटना से स्थानीय लोग आक्रोशित हैं.
