दारू-गांजा नहीं! बिहार के वैशाली में मिली नशे कि ऐसी चीज पुलिस भी रह गई दंग!

Vaishali News: बिहार के वैशाली जिले में वैसे तो शराबबंदी के बाद भी कई बार शराब की बड़ी खेप बरामद की गयी है. वहीं यहां नकली शराब बनाए जाने के मामला का भी खुलासा हुआ है. लेकिन, अब वैशाली में शराब से अलग अन्य नशे की सामग्रियों का बिजनेस भी काफी तेजी से बढ़ रहा है.

दारू-गांजा नहीं! बिहार के वैशाली में मिली नशे कि ऐसी चीज पुलिस भी रह गई दंग!
वैशाली. बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से ही नशे का ट्रेंड बदल गया. लोग अब जहरीली शराब के साथ-साथ अन्य तरह की नशे की सामग्री का इस्तेमाल करने लगे हैं. बिहार की राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में लोग ब्राउन शुगर, स्मैक, चरस, गांजा, सुई समेत अन्य नशे की सामग्री का इस्तेमाल करने लगे हैं. वहीं अब लोग शराब के बदले कफ सीरप जैसी दवा का इस्तेमाल नशे के लिए करने लगे हैं. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में लोग खास कर युवा इसका सेवन करने लगे. लेकिन, वैशाली में नशे के एक ट्रेंड का खुलासा हुआ जिसे देखकर पुलिस भी हैरान है. दरअसल औधोगिक थानाध्यक्ष राजेश रंजन को गुप्त सूचना मिली कि शहर के छोटी मड़ई इलाके में रहने वाले ढोलन चौधरी के घर से मादक औषधि की बिक्री की जा रही है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की, जहां ढोलन चौधरी के घर में मौजूद तीन लोग एक कार्टन से सुई निकाल रहे थे, जिसे पुलिस टीम ने जब्त कर लिया और जब छानबीन शुरू की तो पता चला कि यह नशे की सुई है. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस ने ड्रग इंस्पेक्टर को दी. इस दौरान मौके से कई सुई बरामद हुई है. गिरफ्तार तीनों व्यक्ति को थाना लाया गया है. पूछताछ में ढोलन चौधरी और उसके दोनों पुत्र अमित और प्रिंस ने बताया कि इस सुई का इस्तेमाल लोग नशे के लिए करते हैं. इधर ड्रग इंस्पेक्टर की जांच में पता चला कि बरामद सुई एनडीपीएस एक्ट के तहत Psychotropic पदार्थ है. एसपी हर किशोर राय ने बताया कि ढोलन चौधरी और उसके दोनों पुत्र को जेल भेज दिया गया है. एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. बता दें, पुलिस ने नशे की सुई 1730 एम्पल जबकि डायजेन पाम सुई 90 और 300 अन्य सुई का एम्पल बरामद किया है. Tags: Bihar News, Vaishali newsFIRST PUBLISHED : October 25, 2024, 09:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed