एयरोइंडिया में एयरचीफ ने उड़ाया तेजस पिछली सीट पर बैठे थे आर्मी चीफ

LCA TEJAS: तेजस सिर्फ भारत के आसमान पर ही उड़ान नहीं भर रहा है. यह तो विदेशों मे भी अपनी जलवा दिखा चुका है. पहली बार तेजस ने साल 2016 में बहरीन एयरशो में हिस्सा लिया था. यह तेडस का इंटरनेशनल डेब्यू था. उसके बाद से यह सिलसिला लगातार जारी है. साल 2017 में पहली बार कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस के मौके पर उड़ान भरी. तेजस की पूरा फ्लीट एयरफोर्स सबसे बड़े अभ्यास गगन शक्त 2018 में हिस्सा लिया. पहली बार साल 2023 में तेजस को तेजस मार्क 1A को पाकिस्तान की सीमा के पास बीकानेर के नाल एयरबेस पर तैनात किया गया था. भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में साल 2020 में तनाव के दौरान भी तेजस लगातर LAC के करीब कॉंबेट पेट्रोलिंग कर रहे थे

एयरोइंडिया में एयरचीफ ने उड़ाया तेजस पिछली सीट पर बैठे थे आर्मी चीफ