APOC करेगा पैसेंजर्स की मदद बदलेगी एयरपोर्ट की ‘सूरत’ लाइनें होंगी कल की बात
APOC करेगा पैसेंजर्स की मदद बदलेगी एयरपोर्ट की ‘सूरत’ लाइनें होंगी कल की बात
Digital Twin Platform & APOC: एयरपोर्ट ऑपरेशन को बेहतर बनाने के लिए एआई संचालित डिजिटल ट्विन प्लेटफॉर्म लॉच किया गया है, जो एयरपोर्ट प्रेडिक्टिव ऑपरेशन सेंटर के साथ काम करेगा. एयरपोर्ट पर कंजेशन कम करने के इरादे से लाए गए इस सिस्टम को फिलहाल हैदराबाद एयरपोर्ट पर लांच किया गया है. जल्द ही यह सिस्टम आईजीआई एयरपोर्ट सहित जीएमआर द्वारा संचालित सभी एयरपोर्ट्स पर लागू होगा. यह सिस्टम कैसे करेंगा काम, जानने के लिए पढ़ें आगे...
Airport Predictive Operation Centre: जल्द ही देश के दो शहरों के एयरपोर्ट्स की ‘सूरत’ पूरी तरह से बदलने वाली है. इन एयरपोर्ट्स पर लंबी लाइनें और भीड़भाड़ कल की बातें जल्द ही कल की बातें हो जाएंगी. यह सब संभव होगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से संचालित डिजिटल ट्विन प्लेटफॉर्म (Digital Twin Platform) के जरिए. बुधवार को डिजिटल ट्विन प्लेटफॉर्म को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लांच कर दिया गया है. साथ ही, इस डिजिटल ट्विन प्लेटफार्म को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट सहित जीएमआर ग्रुप द्वारा संचालित सभी एयरपोर्ट पर लागू करने की तैयारी है.
डिजिटल ट्विन प्लेटफॉर्म के जरिए पैसेंजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए एयरपोर्ट प्रेडिक्टिव ऑपरेशन सेंटर (Airport Predictive Operation Centre) भी तैयार किया गया है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टेक्नोलॉजी से लैस डिजिटल ट्विन प्लेटफॉर्म के जरिए एयरपोर्ट के एयरसाइड, लैंडसाइड और टर्मिनल की मौजूदा वास्तविक स्थिति की जानकारी एपीओसी तक पहुंचेगी. एपीओसी इस जानकारी को संबंधित एजेंसी के साथ साझा करेगी, जिससे यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम से कम किया जा सके और डिस्रप्शन को कम करते हुए एयरपोर्ट ऑपरेशन्स को सीमलेस और बेहतर बनाया जा सके. यह भी पढ़ें: महाकुंभ मेला में ड्यूटी.. विद्रोह कर सड़कों पर उतरी पीएसी, BSF ने… सेना ने जवानों पर चला दी गोलियां, फिर… महाकुंभ मेला में ड्यूटी का पता लगते ही पीएसी के जवान भडक उठे. उन्हें लगा कि इस ड्यूटी के जरिए उन्हें अपमानित किया जा रहा है. नतीजा यह हुआ कि पीएएसी के जवानों ने विद्रोह कर दिया और सड़कों पर हिंसक प्रदर्शन करने लगे. इन हिंसक जवानों को काबू करने के लिए पहले सेना और फिर बीएसएफ को बुलाया गया. क्या था पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
कुछ इस तरह बदल जाएगा पैंसेंजर्स का एक्सपीरियंस इंटेलिजेंस क्राउड मैनेजमेंट सिस्टम: डिजिटल ट्विन प्लेटफॉर्म और एयरपोर्ट प्रेडिक्टिव ऑपरेशन सेंटर (APOC) की मदद से एयरपोर्ट में इंटेलिजेंस क्राउड मैनेजमेंट डेवलप किया जा सकेगा. यदि एयरपोर्ट टर्मिनल के बाहर और भीतर कहीं भी कंजेशन की स्थिति उत्पन्न होती है तो डिजिटल ट्विन प्लेटफॉर्म तत्काल इसकी रियल टाइम जानकारी APOC को देगा, जिससे कम से कम समय में क्राउड मैनेज कर कंजेशन को कम किया जा सके. पैसेंजर फ्लो एंड क्यू एनालिटिक्स: डिजिटल ट्विन प्लेटफॉर्म और एयरपोर्ट प्रेडिक्टिव ऑपरेशन सेंटर की मदद से टर्मिनल ऑपरेशन को बेहतर बनाया जा सकेगा. साथ ही, सुनिश्चित किया जा सकेगा कि पैसेंजर बिना किसी परेशानी के टर्मिनल गेट से बोर्डिंग गेट तक पहुंच सकें. इस सिस्टम के जरिए एयरपोर्ट पर पैसेंजर फ्लो को बेहतर बनाते हुए वेट टाइम को कम किया जा सकेगा. एयरपोर्ट पर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी पैसेंजर की फ्लाइट कंजेशन की वजह से ना छूटे.
यह भी पढ़ें: हैलो मैडम… सुन तो लो… IGI एयरपोर्ट पुलिस का चला ऐसा डंडा, एक-एक कर 540 पहुंचे सलाखों के पीछे, फिर… पैसेंजर्स को परेशान करने वाले टाउट्स के खिलाफ आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने स्पेशल ड्राइव की शुरूआत की थी. इस ड्राइव के तहत एयरपोर्ट पुलिस ने अब तक कुल 540 कैब ड्राइवर्स को गिरफ्तार किया है. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें. पैसेंजर एक्सपीरियंस एण्ड रियल टाइम इनसाइट्स: डिजिटल ट्विन प्लेटफॉर्म और एयरपोर्ट प्रेडिक्टिव ऑपरेशन सेंटर की मदद से थ्रूपुट और गेट सहित पूरे एयरपोर्ट ऑपरेशन पर नजर रखी जा सकेगी. हाई विजिबिलिटी वाले एरिया में आपेक्षित मदद पहुंचाई जा सकेगी और सुनिश्चित किया जाएगा कि यात्रियों की यात्रा बेहद आरामदायक हो सके.
Tags: Airport Diaries, Aviation News, Delhi airport, Hyderabad News, IGI airport, Ministry of civil aviationFIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 08:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed