ताजमहल घूमने आ रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान वरना बिगड़ सकती है तबीयत

अगर आप पर्यटक हैं और आगरा ताजमहल घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो आप भी इन जरूरी नियमों का पालन करें.

ताजमहल घूमने आ रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान वरना बिगड़ सकती है तबीयत
हरिकांत शर्मा /आगरा: उत्तर भारत समेत आगरा शहर इन दिनों गर्मी से दहक रहा है. तापमान 47.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है. झांसी के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में आगरा सबसे गर्म शहरों की लिस्ट में है. ताजमहल में घूमने आए पर्यटक हर रोज हीट स्ट्रोक और लू की चपेट में आ रहे हैं. सोमवार को भी अमेरिकी पर्यटक समेत 6 लोग चक्कर खाकर ताजमहल परिसर में गिर पड़े. ताज महल में बेहोश हो रहे पर्यटक । सफेद संगमरमर दहक रहा है. सोमवार दोपहर को अमेरिकी पर्यटक सावित्री सूक्राम सेंट्रल टैंक पर चक्कर आने से गिर पड़ी .उन्हें व्हीलचेयर पर ले जाया गया. उसके बाद उन्हें अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया. इसी तरह आधा दर्जन से अधिक पर्यटक हर रोज ताजमहल पर लू की चपेट में आ रहे हैं .तो ऐसे में आपको ताजमहल घूमते समय के किन बातें का पालन करना है ये जान लीजिए. ताज महल घूमने आ रहे हैं तो इन बातों का रखें जरूर ध्यान अगर आप पर्यटक हैं और आगरा ताजमहल घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो आप भी इन जरूरी नियमों का पालन करें. सबसे पहले दोपहर के वक्त ताजमहल या कोई भी स्मारक घूमने का प्लान बिल्कुल भी नहीं करना है. आगरा आने से पहले तापमान का विशेष ध्यान रखें. ताजमहल घूमने का समय सुबह 6:00 बजे से 11:00 बजे तक और शाम को 4:00 से सूर्यास्त तक रखें. हो सके तो सुबह जल्दी ताजमहल देखने का प्लान बनाएं. ताजमहल घूमने के दौरान अपने साथ छाता, पानी की बोतल, गमछा और धूप से बचने के लिए सनग्लासेस जरूर रखें. हो सके तो छोटे बच्चों को अपने साथ ना लेकर आएं. अगर बच्चे साथ में है तो उनका प्रॉपर ख्याल रखें. बीच-बीच में एनर्जी ड्रिंक या फिर नींबू पानी, शिकंजी -सोडा पीते रहें और बॉडी को हाइड्रेट रखें . तेज धूप में ज्यादा देर तक ताजमहल परिसर में ना घूमें . ताजमहल पर आने से पहले टिकट पहले से ही बुक करें. ताकि लाइन में ना लगा पड़े. अगर आपको किसी भी तरीके की बीमारी है सांस फूलने, डायबिटीज या फिर हाई ब्लड प्रेशर तो संबंधित दवाइयां जरूर लेकर चलें .  ढीले सूती कपड़े पहनें. वहीं आरामदायक जूते पहनकर निकले. Tags: Agra taj mahal, Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : May 28, 2024, 15:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed