मंदिर के पास खड़ा था PAC का ट्रक डंडा लेकर पहुंचे ट्रैफिक एसपी और फिर
मंदिर के पास खड़ा था PAC का ट्रक डंडा लेकर पहुंचे ट्रैफिक एसपी और फिर
Agra Latest News : सावन के पहले सोमवार को रावली मंदिर के पास पीएसी का ट्रक खड़ा था. ट्रक की वजह से भीषण जाम लग रहा था. ट्रैफिक एसीपी अरीब अहमद को जब पता चला तो वह हाथ में डंडा लेकर खुद ही जाम खुलवाने पहुंचे. मंदिर के पास खड़े ट्रक को देखकर हैरान रह गए. ट्रैफिक एसपी ने जो किया, उसे देखकर सब हैरान रह गए.
आगरा. आगरा में सावन के पहले सोमवार पर ट्रैफिक पुलिस एक्शन में नजर आई. खुद एसीपी ट्रैफिक अरीब अहमद ने मंदिरों के बाहर कमान संभाली. खास बात यह रही कि मंदिर के आसपास श्रद्धालुओं का जमावड़ा था. पुलिस की गाड़ियां भी मंदिर के बाहर खड़ी थीं. भीषण जाम लग रहा था, लेकिन एसीपी ट्रैफिक ने पहुंच कर, सबसे पहले पुलिस की गाड़ियों का ही चालान करना शुरू कर दिया.
आगरा में सावन के पहले सोमवार पर रावली मंदिर पर एसीपी ट्रैफिक अरीब अहमद पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने हाथ में डंडा लेकर खुद ही जाम खुलवाना शुरू कर दिया. मंदिर के पास पीएसी पुलिस का ट्रक खड़ा था, जिसकी वजह से भीषण जाम लग रहा था. बस एसीपी साहब एक्शन में आ गए, और उन्होंने अपनी जेब से मोबाइल निकाला, और पीएसी के ट्रक का चालान कर दिया. उन्होंने बताया कि जो कानून सभी के लिए है, वह पुलिस के लिए भी है. पुलिस के वाहन रोड पर खड़े थे, जिसमे भारी वाहन भी था, जिसके वजह से ही भीषण जाम लग रहा था. चालान किया गया है. वहीं आगरा के शिव मंदिरों पर भी ट्रैफिक की खास ड्यूटी लगाई गई है. सभी मंदिरों का ट्रैफिक प्रभारी एक एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर को बनाया गया है. राज राजेश्वर मंदिर पर 50 से अधिक ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.
आगरा ट्रैफिक एसीपी अरीब अहमद ने कहा, ‘सावन के पहले सोमवार में यातायात की विशेष व्यवस्था की जाती है. ट्रैफिक पुलिस के यह साल का सबसे बड़ा ईवेंट होता है. हम भारी वाहनों को शहर में आने से रोकते हैं. शहर के बाहर रूट डायवर्जन करते हैं. सभी मंदिरों पर यातायात व्यवस्था की जाती है. जिन मंदिरों पर मेला होता है, वहां पर खास ध्यान दिया जाता है. बैरियर लगाकर लेन को डिवाइड किया जाता है. पैदल यात्रियों के लिए खास व्यवस्था की जाती है ताकि श्रद्धालुं आसानी से जलाभिषेक कर सकें’
अहमद ने आगे कहा, ‘मंदिरों का प्रभारी एक टीआई को बनाया गया है. एक एसआई टीम के प्रभारी के रूप में लगे हुए हैं. मंदिर की ट्रैफिक व्यवस्था देख रहे हैं. आज राज-राजेश्वर मंदिर पर 50 से अधिक पुलिसकर्मी ट्रैफिक व्यवस्था को संभाल रहे हैं.’
Tags: Agra news, Bizarre news, Shocking news, UP newsFIRST PUBLISHED : July 22, 2024, 16:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed