अब ताजमहल घूमने वाले पर्यटक साथ में नहीं ले जा पाएंगे ये 3 चीजें

सोमवार को अखिल भारत हिंदू महासभा की एक कार्यकर्ता ने ताजमहल मुख्य प्लेटफार्म के ऊपर भगवा ध्वज फहराने का दावा किया था. जिसके बाद से अब सीआईएसएफ और ASI अलर्ट मोड में है.

अब ताजमहल घूमने वाले पर्यटक साथ में नहीं ले जा पाएंगे ये 3 चीजें
हरिकांत शर्मा/आगरा:  7 दिनों के भीतर विश्व प्रसिद्ध इमारत ताजमहल पर हिंदू वादियों ने दो बार गंगाजल और भागवत ध्वज फहराने का दावा किया है. जिसको लेकर अब सीआईएसएफ ने ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था में इजाफा किया है. सीआईएसफ कमांडेंट वीके दुबे के मुताबिक अब पर्यटकों को ताजमहल के मुख्य गुंबद पर पानी की बोलत अस्थाई रूप से प्रतिबंधित कर दी गई है. वहां पानी की बोतल खुद ASI उपलब्ध कराएगी. कोई भी पर्यटक अपने साथ पानी की बोतल नहीं ले जा पाएगा. ये व्यवस्था अस्थाई रूप से की गई है. इसके साथ ही ताजमहल पर आने वाले पर्यटकों को थ्री लेयर सिक्योरिटी से गुजरना होगा. हिंदू संगठनों के जलाभिषेक के ऐलान के बाद लागू की गई यह व्यवस्था  सोमवार को अखिल भारत हिंदू महासभा की एक कार्यकर्ता ने ताजमहल मुख्य प्लेटफार्म के ऊपर भगवा ध्वज फहराने का दावा किया था. जिसके बाद से अब सीआईएसएफ और ASI अलर्ट मोड में है. कुछ दिनों पहले मथुरा के दो युवकों ने ताजमहल के मुख्य कब्रों के ऊपर गंगाजल डालने का दावा किया था. हिंदू घटनाओं से ताजमहल की छवि पर असर पड़ रहा है. इसके अलावा हिंदू वादियों ने ऐलान किया है कि वह हर सोमवार को ताजमहल में जलाभिषेक करेंगे. क्योंकि वह ताजमहल को तेजो महालय मंदिर मानते हैं. इन्हीं दो घटनाओं को लेकर अब ताजमहल के नियमों में बदलाव कर दिए गए हैं. अस्थाई समय के लिए अब ताजमहल के मुख्य गुम्बद पर आप पानी की बोतल नहीं ले जा सकेंगे. थ्री लेयर सिक्योरिटी से गुजरना होगा पर्यटकों को  ताजमहल की आंतरिक सुरक्षा सीआईएसएफ के हवाले है. सीआईएसएफ के कमांडेंट वीके दुबे ने बताया के इन दो घटनाओं के बाद अब CISF अलर्ट मोड में है. गेट पर आने वाले सभी पर्यटकों को अब बारीकी से चेक किया जाएगा. सादी वर्दी में भी अब सीआईएसएफ के जवान निगरानी करेंगे. इसके अलावा ताजमहल के मुख्य गुम्बद पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. हर संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखी जाएगी. पर्यटकों को थ्री लेयर सिक्योरिटी से गुजरना होगा. इसके अलावा ताजमहल मुख्य गुंबद में भी पर्यटकों के निकलने वाले रास्तों में भी बदलाव किए गए हैं. Tags: Hindi news, Local18, Religion 18FIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 08:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed