आगरा: 15 अगस्त से ताजमहल और आसपास के स्मारकों को देखने का अंदाज बदलने वाला है. अब नए एडवेंचर्स ताजमहल के दीदार में शामिल होने जा रहा है. जी हां, आगरा में 15 अगस्त से हेलीकाप्टर की उड़ान शुरू हो सकती है. हेलीकाप्टर से मथुरा दर्शन के अलावा स्मारकों के हवाई दर्शन भी कराए जाएंगे. पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर प्रदेश सरकार से करार करने वाले राजस एयरोस्पोर्ट्स एंड एडवेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड ने पर्यटन विभाग को 15 अगस्त से हेलीकाप्टर सेवा शुरू करने की जानकारी दी है.
2023 जून में मंत्रिपरिषद की बैठक में हेलीकॉप्टर सेवा के संचालन को स्वीकृति दी गई थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले साल दिसंबर में बटेश्वर में हेलीकाप्टर सेवा को हरी झंडी भी दिखा दी थी. पहली यात्रा में राधा व कृष्ण के स्वरूप संग हेलीकाप्टर गोवर्धन के लिए उड़ा था.हालांकि बाद में सर्दियों में मौसम खराब होने की बात कर कंपनी ने हवाई सेवा शुरू नहीं की.
15 अगस्त से हो सकेगा आसमान से ताजमहल का दीदार
क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी दीप्ति वत्स ने बताया कि 14 जून को भी मीटिंग हुई. जिसमें कंपनी को निर्देश दिए गए कि 25 जून से हवाई सेवा शुरू की जाए. उस समय कंपनी ने लॉजिस्टिक संबंधी तैयारियों का हवाला दिया था. अब कंपनी ने 31 जुलाई को एक पत्र दिया है कि हम 15 दिन में हवाई सेवा शुरू कर देंगे.
एत्मादपुर मदरा में बना है हेलीपैड
बता दें की 2019 में हेलीपैड का शिलान्यास किया गया था. 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एत्मादपुर मदरा में बने 5 करोड़ की लागत के हेलीपैड का शिलान्यास किया था. ये हेलीपैड आगरा इनर रिंग रोड के किनारे बना हुआ है. उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने इसके लिए पांच एकड़ भूमि उपलब्ध कराई थी. हेलीपैड 2021 मे बन गया था.लेकिन उड़ान के लिए कंपनी के चयन में देरी हुई. अब देखने वाली बात होगी कि क्या पर्यटकों को 15 अगस्त के बाद इस सुविधा का लाभ मिलेगा.
Tags: Agra taj mahal, Local18FIRST PUBLISHED : August 7, 2024, 15:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed