200 साल बाद फिर खुल सकता है ये बाजार महारानियां करती थीं शॉपिंग
200 साल बाद फिर खुल सकता है ये बाजार महारानियां करती थीं शॉपिंग
Agra News: आगरा का किला खास वजह से चर्चा में है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस किले के बाहर दो सौ साल पहले लगने वाला बाजार फिर से खुल सकता है. खबर के सामने आने के बाद से टूरिस्ट्स में उत्साह भर गया है.
आगरा: अगर आप आगरा किला देखने का प्लान बना रहे है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. अभी तक आपने इस किले का सिर्फ आधा ही हिस्सा देखा है. ऐसा इसलिए कि किले का आधा हिस्सा अभी तक लोगों की नजर से दूर था. दरअसल, किले में जहां पर मीणा बाजार लगा करता था, वो हिस्सा अभी तक पर्यटकों के लिए नहीं खोला गया था. लेकिन अब खबर है कि आगरा किले में अकबर के जमाने का बना हुआ मीना बाजार और हाथीपोल जल्द ही पर्यटकों के लिए खोला जा सकता है. अब ASI ने भी इस जगह पर संरक्षण का काम शुरू कर दिया है. इससे पहले आगरा किला की यह जगह सेना के कब्जे में थी, लेकिन अब यह जगह एएसआई को दे दी गई है.
मोती मस्जिद के पास बनाया बगीचा
सेना के कब्जे से खाली कराए गए आगरा किला के मीना बजार, मोती मस्जिद से वाटर गेट, हाथीपोल तक के हिस्से को पर्यटकों को दिखाने की तैयारी की जा रही है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने मीना बाजार का संरक्षण पूरा कर लिया है, वहीं संगमरमर से तामीर की गई मोती मस्जिद के पास बागीचा और पाथवे बनाया गया है. संरक्षण के बाद इन क्षेत्रों की तस्वीर एकदम बदल गई है. जब आगरा किला की यह जगह सेना के पास थी तो तब मोती मस्जिद से मीना बाजार तक 2 मीटर तक मिट्टी पड़ी हुई थी. लेकिन अब एएसआई ने इसकी तस्वीर बदलने का जिम्मा उठाया है.
93 एकड़ में फैला है आगरा का किला
आगरा का लाल किला 93 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है. जिसमे से आगरा किला का 72 एकड़ क्षेत्र सेना के कब्जे में है, जबकि 21 एकड़ क्षेत्र ही ऐसा है, जो भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के पास है. इसमें भी केवल 10 एकड़ क्षेत्र ही पर्यटक देख सकते थे. लेकिन अब सेना के कब्जे से मीना बाजार, हाथीपोल, मोती मस्जिद, शिवाजी की कथित जेल, वाटर गेट और रत्न सिंह की हवेली की जगह भी एएसआई के पास आ गई है, जिसमे संरक्षण के काम को अंजाम दिया जा रहा है. अब इससे आगरा किला में आने वाले पर्यटक किले के अंदर बने यह सभी इमारतें जल्द ही देख सकेंगे.
अभी है समय
आगरा पुरातत्व विभाग के अधीक्षक राजकुमार पटेल ने बताया कि आगरा किले के अंदर बनी इन इमारतों को खोलने का कोई नया आदेश नही मिला है. संरक्षण का कार्य पूरे आगरा किले में समय समय पर होता है. लेकिन मीना बाजार, हाथीपोल, मोती मस्जिद, शिवाजी की कथित जेल, वाटर गेट और रत्न सिंह की हवेली की हमारे द्वारा पूरी तैयारी की गई हैं. भविष्य के कभी भी यह पर्यटकों के लिए खोला जा सकता है.
Tags: Agra news, Best tourist spot, Rajasthan Tourism Department, State TourismFIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 15:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed