केजरीवाल जवाब नहीं देंगे तो अभिषेक सिंघवी भरी अदालत में CBI पर बरस पड़े

केजरीवाल के तरफ से हाईकोर्ट में दलील पेश करते हुए कहा कि गिरफ्तारी के लिए सीबीआई ने ट्रायल कोर्ट को सिर्फ एक वजह बताई कि मैं (केजरीवाल) उनके सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं दे रहा था. क्या जांच एजेंसी के मनमाफिक जवाब न देने के लिए मेरी गिरफ्तारी हो सकती है?

केजरीवाल जवाब नहीं देंगे तो अभिषेक सिंघवी भरी अदालत में CBI पर बरस पड़े
नई दिल्ली. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी आज हाईकोर्ट में सीबीआई पर बरस पड़े. उन्होंने केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा केजरीवाल की गिरफ्तारी को असवैंधानिक करार दिया. उन्होंने कोर्ट से कहा कि क्या एजेंसी ने सिर्फ इसलिए गिरफ्तार कर लिया केजरीवाल ने जो 100 करोड़ को लेकर जवाब दिया वो संतुष्ट करने वाला नहीं था. क्या मन के मुताबिक सवाल का जवाब न देना गिरफ्तारी का आधार बनता है? उन्होंने ट्रायल कोर्ट पर पर सवाल खड़ा किया. जांच एजेंसी ने पूछताछ के लिए ट्रायल कोर्ट में अर्जी लगाई, लेकिन उनके क्लाइंट को नोटिस जारी नहीं किया गया. सिंघवी अदालत में बहस के दौरान यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी, संविधान के आर्टिकल 14, 21, 22 के तहत मिले मूल अधिकारों का हनन है. उन्होंने कहा कि अगर कोई आपको मन के मुताबिक जवाब नहीं देता है तो उसे गिरफ्तार तो नहीं न कर लेंगे? पूछताछ किसी की गिरफ्तारी का आधार कैसे बन सकता है. उन्होंने कहा कि संतुष्ट करने वाले जवाब का मतलब क्या है? सीबीआई को बताना चाहिए. अगर मैं (केजरीवाल) अपने ऊपर लगे आरोपों से इंकार करता हूं तो उसे सीबीआई संतुष्ट करने वाला नहीं मानती? पूछताछ ही गिरफ्तारी का आधार नहीं केजरीवाल के तरफ से हाईकोर्ट में दलील पेश करते हुए कहा कि गिरफ्तारी के लिए सीबीआई ने ट्रायल कोर्ट को सिर्फ एक वजह बताई कि मैं (केजरीवाल) उनके सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं दे रहा था. क्या जांच एजेंसी के मनमाफिक जवाब न देने के लिए मेरी गिरफ्तारी हो सकती है? ये अपने आप मे कैसे आधार हो सकता है?! ट्रायल कोर्ट का मेरी गिरफ्तारी की आदेश देना गलत है. गौरतलब है कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल के केस की सुनवाई के दौरान जस्टिस संजीव खन्ना ने अपने आदेश में कहा था कि सिर्फ पूछताछ ही गिरफ्तारी का आधार नहीं हो सकती. जमानत की मांग अभिषेक मनु सिंघवी ने अपनी दलीलें समाप्त करते हुए कहा, केजरीवाल की ब्लड शुगर 5 बार सोते हुए 50 के नीचे जा चुकी है, क्या मैं (केजरीवाल) समाज के लिए खतरा हूं? इस मामले में सबको जमानत मिल रही है, मेरी (केजरीवाल) पार्टी का नाम आम आदमी पार्टी है लेकिन देखिए मुझे बेल नहीं मिल रही है, तथ्यों को देखते हुए मुझे जमानत दी जाए. Tags: Abhishek Manu Singhvi, Arvind kejriwal, DELHI HIGH COURTFIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 14:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed