NCR में 3 दिन से नहीं बरसे मेघा IMD ने दे दी खुशखबरी यहां तेज बारिश का अलर्ट
NCR में 3 दिन से नहीं बरसे मेघा IMD ने दे दी खुशखबरी यहां तेज बारिश का अलर्ट
Aaj ka Mausam: दिल्ली एनसीआर में सूरज की तपिश बढ़ने के कारण लगातार गरमी भी बढ़ रही है. नार्थ दिल्ली के पीतमपुरा में तापमान 35 डिग्री के करीब पहुंच गया. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आज बारिश हो सकती है. मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है.
हाइलाइट्स दिल्ली-एनसीआर में गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है. तीन दिन से राजधानी में एक बूंद बारिश नहीं हुई है. मौसम विभाग ने 2 राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है.
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में बीते तीन दिन से एक बूंद बारिश नहीं हुई है. जिसके चलते तापमान लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है. यही वजह है कि लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. मौसम विभाग की तरफ से आज ना केवल दिल्ली-एनसीआर बल्कि 10 राज्यों के लोगों को खुशखबरी दी है. ;मौसम विभाग का कहना है कि आज इन क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है. मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के लिए तेज बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है. जम्मू-कश्मीर में आज पहले चरण की वोटिंग होनी हैं. राज्य में हल्की बारिश के बीच लोग वोट डालेंगे.
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को जम्मू कश्मीर के अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा, कर्नाटक के अंदर के कुछ हिस्से, लक्षद्वीप और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा अगले 24 घंटों में दक्षिण कोंकण और गोवा सहित तटीय कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, दक्षिण ओडिशा, तेलंगाना, विदर्भ, दक्षिण छत्तीसगढ़ में भी यह बारिश हो सकती है. मौसम के पूर्वानिुमान के अनुसार अंडमान और निकोबार सहित सिक्किम, हिमालय से सटे वेस्ट बंगाल के इलाके, बिहार, झारखंड, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब और मध्य महाराष्ट्र में भी हल्की बारिश होने की संभावना है.
MP-UP में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक इस वक्त झारखंड सहित छत्तीसगढ़ के उत्तरी इलाके बना दबाव का क्षेत्र अब कमजोर होकर डिप्रेशन में बदल गया है. यह पश्चिम और उत्तर-पश्चिम की ओर आगे बढ़ रहा है. यही वजह है कि मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बताया गया कि इसका असर दिल्ली-एनसीआर के अलावा हरियाणा में भी पड़ सकता है. बताया गया कि यह स्थिति अगले दो से तीन दिन तक बने रहने की संभावना है.
Tags: Delhi Weather Alert, Madhya pradesh news, Uttar pradesh news, Weather forecastFIRST PUBLISHED : September 18, 2024, 05:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed