भारत की जीत पर झूमी दुनिया इजरायल-US ने दी बधाई आनंद महिंद्रा बोले जय हो
भारत की जीत पर झूमी दुनिया इजरायल-US ने दी बधाई आनंद महिंद्रा बोले जय हो
T20 World Cup 2024: टी-20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर भारत ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया. इस जीत के बाद दुनिया भर से भारत को बधाई मिल रही है. इजरायल से लेकर अमेरिका तक ने टीम इंडिया को बधाई दी है.
T20 World Cup 2024: भारत ने दिल थाम देने वाली टी-20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया. डेथ ओवर का मौच सही में डेथ ओवर की तरह लग रहा था. भारत ने इस डेथ ओवर में साउथ अफ्रीका के मुंह से जीत छीन ली. इस जीत के बाद देश दुनिया से भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी जा रही है. इजरायल से लेकर अमेरिका तक ने भारत को जीत की बधाई दी है.
भारत में इजरायल के वर्तमान राजदूत ने भी इंडियन क्रिकेट टीम को बधाई दी है. इजरायली राजदूत ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा ‘ चक दे इंडिया #टी20वर्ल्डकप2024 में शानदार जीत के लिए #टीमइंडिया को बधाई! वाकई एक ऐतिहासिक उपलब्धि!’ बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारती टीम को बधाई दी है.
पढ़ें- IND vs SA T20 World Cup: भारत बना वर्ल्ड चैंपियन, रोहित-विराट का सपना पूरा, दक्षिण अफ्रीका फिर हुआ ‘चोक’
अमेरिका के राजदूत ने दी बधाई
जीत की बधाई अमेरिका की ओर से भी आई है. मालूम हो कि टी-20 वर्ल्ड के कुछ मैच वेस्टइंडीज में तो कुछ मैच अमेरिका में हुए थे. भारत में संयुक्त राज्य अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है. उन्होंने X पर पोस्ट लिखकर यह बधाई दी है. उन्होंने X पर अपने पोस्ट में लिखा ‘वाह, शानदार जीत! बधाई #TeamIndia #MenInBlue! #T20WorldCup’
क्या बोले आनंद महिंद्रा
देश के जानेमाने बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है. उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए लिखा ‘नमस्ते चैट GPT 4.O कृपया मुझे भारतीय क्रिकेट टीम को सुपरहीरो के रूप में दिखाने वाली एक तस्वीर बनाकर दें. क्योंकि वे अंत तक सुपरकूल थे. भारत के लिए इस फाइनल का सबसे बड़ा उपहार यह था कि यह आसान नहीं था. यह लगभग उनकी पकड़ से फिसल गया था. लेकिन उन्होंने अपने मन में कभी मैच नहीं हारा. हम सभी को याद दिलाते हुए कि सुपरहीरो बनना कभी भी जीतने के दृढ़ संकल्प और कभी हार न मानने वाले रवैये के बिना नहीं आता है. जय हो!’
इसके साथ ही गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने भारतीय टीम को बधाई दी. उन्होंने X पर अपने पोस्ट में लिखा ‘क्या खेल था, सांस लेना मुश्किल था, वो सब कुछ जो खेल को अविश्वसनीय बनाता है. बधाई इंडिया, बहुत बढ़िया, इसके हकदार! दक्षिण अफ्रीका का खेल अविश्वसनीय था. कमाल #WorldT20’
Tags: Icc T20 world cup, Indian Cricket TeamFIRST PUBLISHED : June 30, 2024, 07:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed