मर्सिडीज कार में गरीबों को मिलने वाला राशन लेने पहुंचा शख्स वीडियो वायरल

Viral Video from Punjab: पंजाब से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियों में मर्सिडीज कार में एक शख्स गरीबी कोटे वाला राशन रख रहा है. इस कार पर वीआईपी नंबर लगा हुआ था. यह घटना पास में खड़े लोगों ने कैमरे में कैद कर ली और अब इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.  

मर्सिडीज कार में गरीबों को मिलने वाला राशन लेने पहुंचा शख्स वीडियो वायरल
हाइलाइट्सपंजाब में शख्स चार कट्‌टे राशन को लेकर मर्सिडीज कार की डिक्की में रख रहा है शख्स के पास गरीबों वाला राशन कार्ड था दो रुपये किलो मिलता है सरकारी अनाज एस. सिंह चंडीगढ़. केंद्र और राज्य सरकार गरीबों को लाभ देने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही हैं, इस मामले में हमेशा की तरह एक बहस जारी है कि क्या वास्तव में गरीबों तक यह योजनाएं पहुंच रही हैं कि नहीं. दरअसल गरीबों को सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं पर कभी-कभी अमीर लोग भी डाका मारने से नहीं चूकते हैं. एक ऐसा ही उदाहरण पंजाब में सामने आया है जहां गरीबों को दिए जाने वाले सस्ते राशन को लेने के लिए एक शख्स मर्सिडीज कार लेकर पहुंचा, इस कार पर वीआईपी नंबर लगा हुआ था. यह घटना पास में खड़े लोगों ने कैमरे में कैद कर ली और अब इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. शख्स के पास था राशन कार्ड वीडियो में दिख रहा है कि एक मर्सिडीज कार राशन के डिपो के बाहर खड़ी है. मर्सिडीज चला रहा व्यक्ति डिपो होल्डर के पास जाता है और वहां से चार कट्‌टे राशन को लेकर कार की डिक्की में डाल कर वहां से चला जाता है. हालांकि डिपो होल्डर का कहना है कि उस शख्स के पास गरीबों वाला कार्ड था. उसने कहा है कि सरकार की हिदायत है कि हमारे पास कोई भी कार्ड होल्डर आएगा तो उसे राशन देना ही होगा. https://media-assets.nw18.com/nw18videocontainer/up24x7news.com-Punjab-Haryana-Himachal/09_2022/06_09_2022/f1fa9c6a-e4d5-46e1-a694-69be0ef3198a.mp4?hdnts=exp=1662521228~acl=/*~hmac=5a1101e4c18c08d591d91d7fb102693720473826c1033e82814b4e157c2b8273 एक अक्टूबर से घर पर होगी आटे की डिलीवरी राज्य के लोगों को घर-घर राशन मुहैया करवाने की दृढ़ वचनबद्धता का दावा करते हुए राज्य सरकार इस साल 1 अक्टूबर से आटे की होम डिलीवरी सेवा की शुरुआत करने वाली है. इसके लिए पूरे राज्य को आठ जोनों में बांटा गया है. इस स्कीम के अंतर्गत सरकार की तरफ से एनएफएसए के अधीन रजिस्टर हर एक लाभार्थी को आटा की होम डिलीवरी का विकल्प दिया जायेगा. राशन का वितरण अब तिमाही की जगह महीनावार ढंग से किया जायेगा. होम डिलीवरी सेवा मोबाइल फेयर प्राइस शॉप्स (एमपीएस) की धारणा को पेश करेगी. एमपीएस एक ट्रांसपोर्ट वाहन होगा, जिसमें अनिवार्य रूप से जीपीएस सुविधा और कैमरे लगे होंगे जिससे लाभार्थी को आटा सौंपने को लाइव स्ट्रीम किया जा सके. इस वाहन में अनिवार्य रूप से भार तोलने की सुविधा होगी, जिससे लाभार्थी को आटा की डिलीवरी से पहले इसके वजन के बारे में संतुष्ट किया जा सके. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Punjab news, Social media, Trending news, ViralFIRST PUBLISHED : September 06, 2022, 10:37 IST