भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल ब्रिगेडियर को कितनी मिलती है सैलरी
भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल ब्रिगेडियर को कितनी मिलती है सैलरी
India Army Salary: भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट (lieutenant), कर्नल (colonel), ब्रिगेडियर (brigadier) जैसे तमाम पद होते हैं. इन पदों पर पहुंचने के बाद सुख सुविधाओं के साथ-साथ अच्छी खासी सैलरी भी मिलती है. आइए आज जानते हैं कि इंडियन आर्मी में इन पदों का लेवल क्या होता है और इनको सैलरी कितनी मिलती है.
India Army Salary: भारतीय सेना यानि इंडियन आर्मी में पद को लेकर अक्सर बहुत कन्फ्यूजन रहता है. हर कोई ये नहीं समझ पाता कि कौन किस पद पर है और किसे क्या रैंक मिली है. अगर लोग रैंक के बारे में जानते भी हैं, तो उनको सैलरी का अंदाजा नहीं होता कि किसको कितनी सैलरी मिलती है. ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि इंडियन आर्मी में कौन-कौन सी रैंक होती है. इसके अलावा किसे कौन सी रैंक कितने साल के अनुभव पर मिलती है और समय के साथ साथ लेवल और सैलरी कैसे बढ़ती जाती है.
Indian Army Vacancy: इंडियन आर्मी में कैसे मिलती है कौन सी पोस्ट
भारतीय सेना के टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES) 52 कोर्स के लिए जारी एक नोटिफिकेशन में इसकी पूरी जानकारी दी गई है. जिसमें बताया गया है कि इस स्कीम के जरिये अभ्यर्थी को सबसे पहले लेफ्टिनेंट का पद मिलता है. इस पद पर दो साल की सेवाएं पूरी करने के बाद कैप्टन के पद पर प्रमोशन हो जाता है. कैप्टन के पद पर सफलतापूर्वक 2 वर्ष की सेवाएं देने के बाद अभ्यर्थी को मेजर के पद पर प्रमोट कर दिया जाता है. 6 वर्ष मेजर के पद पर रहने के बाद लेफ्टिनेंट कर्नल बनाया जाता है. इस पद पर 13 वर्ष तक रहने वाले को कर्नल (टीएस) की पोजिशन मिलती है. बता दें कि कर्नल (टीएस) ही 26 वर्ष की सेवाओं के बाद कर्नल बना दिया जाता है. कर्नल ही आगे चलकर ब्रिगेडियर के पद पर पहुंचता है, लेकिन ब्रिग्रडियर के लिए कुछ सेवा शर्तें होती है और इस पद पर सेलेक्शन आर्मी की ओर से निर्धारित शर्तों के पूरा करने के बाद ही किया जाता है. इन पदों के बाद मेजर जनरल, लेफ्टिनेंट जनरल आदि का पद होता है.
Salary in Indian Army: इंडियन आर्मी में कितनी मिलती है सैलरी
भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट का पद लेवल 10 का होता है और उसका पे स्केल 56000-177500 होता है. अब बात कैप्टन के पद की, तो कैप्टन का पद लेवल 10बी के तहत होता है. इस पद पर मिलने वाले पे स्केल के मुताबिक 61300-193900 सैलरी होती है. मेजर का पद लेवल 11 का होता है. इस पद पर पे स्केल 69400-207200 तक सैलरी मिलती है. लेफ्टिनेंट कर्नल का लेवल 12 ए होता है. इसके तहत 121200-212400 तक वेतन मिलता है. कर्नल का पद लेवल 13 के अतंर्गत आता है. उसे 130600-215900 तक का पे स्केल मिलता है. आर्मी में ब्रिगेडियर का पद काफी अहम और महत्वपूर्ण माना जाता है. यह पद लेवल 13 ए के तहत आता है. इस पद पर पहुंचने वाले का पे स्केल 139600-217600 होता है. मेजर जनरल लेवल 14 का पद है. इस पद के लिए 144200-218200 तक का पे स्केल निर्धारित है. लेफ्टिनेंट जनरल एचएजी स्केल लेवल 15 का पद है. इस पद पर 182200-224100 का पे स्केल मिलता है. आर्मी में लेवल 16 का पद लेफ्टिनेंट जनरल एचएजी+स्केल होता है. इसके तहत 205400-224400 का पे स्केल मिलता है. लेवल 17 का पद लेफ्टिनेंट जनरल (एनएफएसजी) का होता है. इस पद पर 225000 फिक्स सैलरी मिलती है. चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ (Chief of the Army Staff, COAS) का पद सबसे अहम होता है इस पद पर अन्य सुख सुविधाओं के अलावा 250000 की फिक्स सैलरी मिलती है.
Tags: Army Bharti, Govt Jobs, Indian army, Jobs in india, Jobs news, Sarkari NaukriFIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 12:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed