मैराथन भागते वक्त सिगरेट जलाकर पीने लगा 50 साल का धावक! 42 कीलोमीटर की रेस को 3 घंटों में किया पूरा

मैराथन भागते वक्त सिगरेट जलाकर पीने लगा 50 साल का धावक! 42 कीलोमीटर की रेस को 3 घंटों में किया पूरा
सिगरेट पीना स्वास्थ के लिए हानीकारक है मगर लोग इस चेतावनी को हल्के में लेते हुए मजे से सिगरेट का धुंआ उड़ाते चलते हैं. लोग सिगरेट को या तो घर में बैठकर पीते हैं या फिर पब्लिक प्लेस में ऐसी जगहों पर जहां किसी तरह की रोक नहीं है. पर क्या आपने कभी किसी को रेस दौड़ते वक्त स्मोकिंग करते देखा है? हाल ही में ऐसा नजारा चीन में देखने को मिला जहां एक व्यक्ति मैराथन (Man smoking during marathon China) दौड़ते वक्त सिगरेट पीता नजर आया. ऑडिटी सेंट्रल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार चीन के जिआंदे शहर (Jiande City) में पिछले दिनों ज़िनांजिआंग मैराथन (Xin’anjiang Marathon) का आयोजन हुआ था जिसमें करीब 1 हजार लोगों ने हिस्सा लिया था. ये मैराथन 42 किलोमीटर (Man run 42 kilometer while smoking) की थी जिसमें दौड़ने वाले एक 50 साल के शख्स के खूब चर्चे हैं. रिपोर्ट की मानें तो इस शख्स के बारे में लोगों को ज्यादा कुछ तो हीं पता पर व्यक्ति को ‘अंकल चेन’ के नाम से जाना जाता है. शख्स ने सिर्फ 3 घंटों में 42 कीलोमीटर की रेस पूरी कर ली. (फोटो: Weibo via Odditycentral) शख्स ने मैराथन में पी सिगरेट जानकारी के अनुसार शख्स को मैराथन दौड़ते वक्त सिगरेट पीने की आदत है और इससे पहले जियामेन मैराथन, लीशुई अल्ट्रा मैराथन और ल्हासा हाफ मैराथन में भी वो सिगरेट पीते दिखे थे. जब चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर उनकी फोटो वायरल होने लगी तो मैराथन के ऑर्गनाइजर्स ने उनकी फोटो के साथ उनके सफलता के सर्टिफिकेट को भी शेयर कर दिया. शख्स ने 3 घंटे 28 मिनट में 42 कीलोटर का रास्ता पार कर लिया और 1 हजार लोगों में 515वें स्थान पर रहे. लोगों ने रेस के दौरान सिगरेट पीने पर जताई आपत्ति शख्स की साल 2018 और 2019 की भी सिगरेट पीते हुए फोटोज वायरल हो रही हैं. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इस बात के लिए आपत्ति भी जताई, किसी ने कहा कि मुमकिन है शख्स सिगरेट में ड्रग्स मिलाता हो जिससे उसे लंबी दूरी तक दौड़ने में मदद मिलती हो वहीं कुछ ने कहा कि निकोटीन स्टिम्यूलेंट की तरह काम करता है. कई ने मजाक में कहा कि दौड़ना सेहत के लिए अच्छा होता है पर सिगरेट पीना बुरा तो क्या ये दोनों विशेषताएं मैथ्स के सिद्धांत की तरह एक दूसरे को कैंसल कर देंगे! ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| FIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 14:26 IST