आज का भारत होता है चलता है ऐसे ही चलेगा वाली मानसिकता से बाहर निकल चुका है- म्यूनिख में पीएम मोदी

PM Modi Speech in Munich: G-7 समिट में शामिल होने के लिए जर्मनी दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने रविवार को म्यूनिख में भारतीय समुदाय को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि, आज का भारत “होता है, चलता है, ऐसे ही चलेगा” वाली मानसिकता से बाहर निकल चुका है. आज भारत ‘करना है’ ‘करना ही है’ और ‘समय पर करना है’ का संकल्प रखता है.

आज का भारत होता है चलता है ऐसे ही चलेगा वाली मानसिकता से बाहर निकल चुका है- म्यूनिख में पीएम मोदी
म्यूनिख: G-7 समिट के लिए जर्मनी पहुंचे पीएम मोदी ने म्यूनिख में भारतीय समुदाय को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि, आज का भारत “होता है, चलता है, ऐसे ही चलेगा” वाली मानसिकता से बाहर निकल चुका है. पीएम मोदी के अनुसार, आज भारत ‘करना है’ ‘करना ही है’ और ‘समय पर करना है’ का संकल्प रखता है. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में आपातकाल का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र हमारा गौरव है और डेमोक्रेसी हर भारतीय के डीएनए में है. “आज से 47 साल पहले आज ही के दिन आज से 47 साल पहले इसी समय उस डेमोक्रेसी को कुचलने का प्रयास किया गया था. पीएम मोदी ने कहा कि आपातकाल का समय भारतीय लोकतंत्र के कालखंड में एक काले धब्बे के समान है.” ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: G7 Meeting, Narendra modi, PM ModiFIRST PUBLISHED : June 26, 2022, 19:45 IST