ISRO चीफ से अस्‍पताल में एडमिट बच्‍चे का सवाल- क्‍या चांद पर होते हैं एलियंस

Student Question to ISRO Chief: चौथी कक्षा में पढ़ने वाले 9 साल के अनंत पद्मनाभन ने ISRO के चेयरमैन डॉ. एस. सोमनाथ से स्‍पेस साइंस से जुड़े कई सवाल पूछे, जिनका उन्‍होंने ई-मेल के जरिये जवाब दिया.

ISRO चीफ से अस्‍पताल में एडमिट बच्‍चे का सवाल- क्‍या चांद पर होते हैं एलियंस
तिरुवनंतपुरम. बच्‍चे बहुत ही जिज्ञासु होते हैं. उनके मन में अक्‍सर सवाल कौंधते रहते हैं, जिनका वे समाधान चाहते हैं. लेकिन, यदि चौथी कक्षा में पढ़ने वाला महज 9 साल का कोई बच्‍चा ISRO के चेयरमैन से ही सवाल पूछ बैठे तो उसके मन में उठने वाले सवाल और उसे जानने की कौतूहल के बारे में सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. ऐसा ही एक मामला केरल में सामने आया है. चौथी कक्षा में पढ़ने वाले अस्‍पताल में भर्ती एक 9 साल के छात्र ने ISRO प्रमुख डॉक्‍टर एस. सोमनाथ से कुछ सवाल पूछे. दिलचस्‍प बात यह है कि डॉ. सोमनाथ ने बच्‍चे को ई-मेल के जरिये रिप्‍लाई कर उसके हर सवाल का जवाब भी दिया. दोनों के बीच सवाल-जवाब का यह मामला काफी चर्चा में है. दरअसल, 9 साल का अनंत पद्मनाभन स्‍वास्‍थ्‍य वजहों से अस्‍पताल में भर्ती है. अनंत चौथी कक्षा के छात्र हैं. अनंत का स्‍पेस साइंस में काफी दिलचस्‍पी है. इसलिए वह अक्‍सर इससे जुड़े सवाल पूछता रहता है. वरकला के चेन्‍नाकोडे निवासी अनंत रोज डेल स्‍कूल में पढ़ते हैं. वह जिला आयुर्वेद अस्‍पताल में भर्ती हैं. अनंत आंख की समस्‍या से ग्रसित हैं. अनंत ने अपने वार्ड में भर्ती एक अन्‍य मरीज से अंतरिक्ष विज्ञान से जुड़े ताबड़तोड़ कई सवाल कर दिए. पेशेंट बालक अनंत के सवालों का जवाब नहीं दे सका, लेकिन उसे रास्‍ता जरूर सुझा दिया. उसने अनंत से कहा कि ISRO के चेयरमैन उनके सवालों का जवाब दे सकते हैं. अनंत ने ISRO प्रमुख डॉ. एस. सोमनाथ को वीडियो मैसेज ई-मेल कर अपने सवाल पूछे. माता-पिता का त्याग हुआ सफल…बेटे की पढ़ाई के लिए जमीन रखी गिरवी, अब इसरो में हुआ चयन ISRO चीफ सोमनाथ ने दिया जवाब अनंत का सवाल ई-मेल के जरिये प्राप्‍त होने के बाद ISRO प्रमुख डॉ. सोमनाथ ने खुद उसका जवाब दिया. सोमनाथ ने ई-मेल मिलते ही अनंत के सभी सवालों का जवाब दिया. उन्‍होंने अनंत को वीडियो मैसेज भेजकर न केवल जवाब दिया, बल्कि उनके जल्‍द से जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना भी की. अनंत के सवाल और सोमनाथ के जवाब इस प्रकार हैं :- अनंत के सवाल: भारत चांद पर इंसानों को कब तक भेजेगा? डॉ. सोमनाथ के जवाब: भारत ने साल 2040 में इंसानों को अंतरिक्ष में भेजने की योजना बनाई है. अगले साल गगनयान मिशन के तहत भी भेजा जाएगा. अनंत के सवाल: क्‍या चांद पर एलियंस हैं? डॉ. सोमनाथ के जवाब: चांद पर कोई एलियंस नहीं है. अनंत के सवाल: अंतरिक्ष में जानवार भेजने की योजना है? डॉ. सोमनाथ के जवाब: अंतरिक्ष में फिलहाल जानवर भेजना की योजना नहीं है. अनंत का रिएक्‍शन इसरो के चेयरमैन डॉ. एस. सोमनाथ से जवाब मिलने से अनंत काफी खुश और उत्‍साहित हैं. अनंत ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि इसरो चेयरमैन ने मेरे सवालों के जवाब दिए. मेरी अंतरिक्ष विज्ञान में रुचि है. मैं इसके बारे में और भी जानना चाहता हूं. फिलहाल तो मैंने भविष्‍य के बारे में कोई योजना नहीं बनाई है, लेकिन स्‍पेस साइंस में मेरी गहरी रुचि है.’ Tags: ISRO satellite launch, Kerala News, Space ScienceFIRST PUBLISHED : May 23, 2024, 14:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed