भिवानी में मर्डरः दोस्तों ने आधी रात को घर के बाहर बुलाया पिता के सामने 26 साल के बेटे को मार डाला
भिवानी में मर्डरः दोस्तों ने आधी रात को घर के बाहर बुलाया पिता के सामने 26 साल के बेटे को मार डाला
Murder in Bhiwani: डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि 26 वर्षीय युवक राहुल को किसी नुकीली चीज से वार कर मारा गया है. इस मामले में मृतक के पिता की शिकायत पर चार नामज़द के खिलाफ पर्चा दर्ज कर जाँच की जा रही है. जाँच के बाद ही हत्या के सही कारणों का पता चलेगा.
भिवानी. हरियाणा के भिवानी में 26 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या का सनसनीख़ेज़ मामला सामने आया है. हत्या का आरोप दोस्तों पर लगा है, जिन्होंने चाकू से गोद कर अपने ही दोस्त को उसके घर के बाहर मौत के घाट उतार दिया. फ़िलहाल, पुलिस ने चार नामज़द के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है. डीएसपी आर्यन चौधरी ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ़्तारी का दावा किया है.
पूरा मामला हनुमान ढाणी क्षेत्र में बीती देर रात का है, जहां बीती रात 26 वर्षीय युवक राहुल सोनी को उसी के 4-5 दोस्तों ने आधी रात घर से बाहर बुला कर बड़ी ही बेरहमी से चाकूओं से गोद कर मौत के घाट उतार दिया. राहुल अपने पिता का इकलौता बेटा था. अपने बेटे को खून से लथपथ देख पिता कुछ नहीं कर पाया और देखते ही देखते आधे घंटे में गली में पड़े-पड़े राहुल ने दम तोड़ दिया.
पड़ोसियों को पता चला तो उन्होंने एंबुलेंस बुलाई, पर डॉक्टरों ने अस्पताल पहुँचने पर राहुल को मृत घोषित कर दिया. राहुल के पिता रतन सोनी ने बताया कि आधी रात को तीन युवक उनके घर आए और उसके बेटे से झगड़ने लगे. ये सब राहुल के दोस्त थे, तब उन्हें समझा बुझाकर भेज दिया पर वो कुछ देर बाद फिर आने की बात कहकर आधे घंटे बाद वापस आए. आधी रात बाद वो दरवाज़ा खटखटाने लगे और जैसे ही राहुल घर से बाहर निकला तो वो उसे मारने की पूरी तैयारी में थे. सभी ने राहुल को अपशब्द कह कर ग़ुस्सा दिलाया और फिर चाकुओं से गोद कर मौत के घाट उतार दिया. रोते बिलखते रतन ने बताया कि खून से लथपथ घर के सामने गली में पड़े राहुल ने आधे घंटे बाद दम तोड़ दिया. वो इस दौरान पुलिस या एंबुलेंस तक को नहीं बुला पाए.
डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि 26 वर्षीय युवक राहुल को किसी नुकीली चीज से वार कर मारा गया है. इस मामले में मृतक के पिता की शिकायत पर चार नामज़द के खिलाफ पर्चा दर्ज कर जाँच की जा रही है. जाँच के बाद ही हत्या के सही कारणों का पता चलेगा. उन्होंने दावा किया कि जाँच में दोषी पाने पर सभी आरोपियों का जल्द गिरफ़्तार किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Bhiwani Crime News, Haryana policeFIRST PUBLISHED : November 05, 2022, 14:08 IST