बिलकिस बानो के दोषियों को दोबारा जेल भेजा जाए टीआरएस नेता ने चीफ जस्टिस को लिखा पत्र
बिलकिस बानो के दोषियों को दोबारा जेल भेजा जाए टीआरएस नेता ने चीफ जस्टिस को लिखा पत्र
Bilkis Bano convict: तेलंगाना राष्ट्रीय समिति की नेता के कविता ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर बिल्किस बानो के दोषियों को दोबारा जेल भेजने का अनुरोध किया है.
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट से हस्तक्षेप की मांग करते हुए तेलंगाना राष्ट्रीय समिति की नेता के कविता ने चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर बिलकिस बानो के दोषियों को दोबारा जेल भेजने का अनुरोध किया है. गौरतलब है कि 2002 गुजरात दंगे के दौरान बिलकिस बानो के गैंगरेप और उनके परिवार के 7 लोगों की हत्या के मामले में दोषियों को उम्रकैद की सजा मिली थी लेकिन हाल ही में गुजरात सरकार ने उनकी सजा माफ कर दी जिसके बाद वे लोग जेल से बाहर आ गए हैं. इस मामले में देश भर में राजनीति तेज हो गई है.
2008 में कोर्ट ने इस मामले में दोषियों को उम्र कैद की सजा सुनाई थी. गुजरात दंगा के समय बिलकिस बानो की उम्र 21 साल की थीं और वह प्रेग्नेंट थीं. जिन सात लोगों की हत्या की गई उनमें बिलकिस बानो की 3 साल की मासूम बच्ची भी शामिल थी. के कविता ने लिखा है कि जिस तरह से बलात्कारियों को दंड से मुक्त कर दिया गया और उन्हें माला पहनाया गया है और रिहाई के बाद जिस तरह से जश्न मनाया जा रहा है उससे बिलकिस बानो के सपने को चकनाचूर कर दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Supreme Court, TRSFIRST PUBLISHED : August 23, 2022, 11:07 IST