देश में शांति बनाए रखने में आईबी का अहम योगदान अफसरों की बैठक में बोले गृहमंत्री अमित शाह
देश में शांति बनाए रखने में आईबी का अहम योगदान अफसरों की बैठक में बोले गृहमंत्री अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने केंद्रीय इंटेलिजेंस ब्यूरो (Central Intelligence Bureau) की तारीफ करते हुए कहा है कि आजादी के बाद से अब तक देश में शांति बनाए रखने में बिना किसी यश के, गुमनाम तरीके से आईबी ने बेहद अहम योगदान दिया है.
हाइलाइट्सगृहमंत्री अमित शाह ने आईबी अफसरों के साथ की बड़ी बैठक दिनभर चली बैठक में मुद्दों पर हुई चर्चा, मंत्री ने दिए कई निर्देश आईबी की तारीफ की और अफसरों का मनोबल बढ़ाया
नई दिल्ली. देश के गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने केंद्रीय इंटेलिजेंस ब्यूरो (Central Intelligence Bureau) की तारीफ करते हुए कहा है कि आजादी के बाद से अब तक देश में शांति बनाए रखने में बिना किसी यश के, गुमनाम तरीके से आईबी ने बेहद अहम योगदान दिया है. वे आईबी हेडक्वाटर्स में भारत की आंतरिक सुरक्षा को लेकर देश के सर्वोच्च खुफिया अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. यह एक महीने के भीतर तीसरा मौका था. इसमें देश भर के प्रमुख आईबी अफसर मौजूद रहे और बैठक दिन भर चली. इस बैठक में काउंटर टेररिज़्म, कट्टरवाद से खतरे, साइबर सुरक्षा संबंधित मुद्दों, सीमा से जुड़े पहलुओं और राष्ट्र की अखंडता और स्थिरता को सीमा पार से विरोधी तत्वों के खतरों सहित राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर गहन व्यापक विचार विमर्श हुआ.
बैठक के दौरान के लिए मंत्री अमित शाह का कहना था प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार सुरक्षा के सभी पहलुओं को मजबूत कर राष्ट्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कटिबद्ध है. केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि हमारी लड़ाई आतंकवाद के साथ-साथ इसके सपोर्ट सिस्टम के साथ भी है, जब तक हम इन दोनों के खिलाफ सख्ती से नहीं लड़ते तब तक आतंकवाद पर जीत हासिल नहीं हो सकती. बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि राज्यों की आतंकवाद-रोधी और ड्रग्स-रोधी ऐजेंसियों के बीच संपर्क बढ़ाने और सूचना साझा करने की प्रक्रिया को और सुदृढ़ बनाने की ज़रूरतवामपंथी उग्रवाद पर काबू पाने के लिए उसके फायनेंशियल और लॉजिस्टिकल सपोर्ट सिस्टम को खत्म करने की ज़रूरत है. इसके अलावा कोस्टल सिक्योरिटी की भी जरूरत पर इस बैठक में चर्चा की गई.
देश की कोस्टल सिक्योरिटी को मजबूत बनाना होगा
इंटेलिजेंस ब्यूरो की इस बैठक में गृहमंत्री ने अधिकारियों से ये कहा कि हमें देश की कोस्टल सिक्योरिटी को भी अभेद्य बनाना होगा, इसके लिए सबसे छोटे और सबसे आइसोलेटेड पोर्ट पर भी हमारी पैनी नजर होनी चाहिए. एक अन्य मुद्दे नशे का कारोबार यानि नारकोटिक्स का जिक्र गृहमंत्री ने किया. उनके मुताबिक ये न सिर्फ देश की युवा पीढ़ी को बर्बाद करता है बल्कि इससे कमाया गया पैसा देश की आतंरिक सुरक्षा को भी प्रभावित करता है, इसलिए इसके समूल नाश के लिए हमें साथ मिलकर काम करना होगा. हाल ही के दिनों में जिस तरीके से समुद्र के रास्ते नशीले पदार्थों पाकिस्तान और अन्य पड़ोसी देश से भारत में पहुंचाने की कोशिश की गई है. उसको देखते हुए गृह मंत्री ने खतरे को लेकर खुफिया अधिकारियों को आगाह किया और एक व्यापक रणनीति बनाने पर जोर दिया.
आतंरिक सुरक्षा की पुख्ता रणनीति बनाएं, युद्ध स्तर पर काम करें खुफिया अफसर
इसके अलावा जिस तरीके से कश्मीर में हाइब्रिड आतंकियों के जरिए आतंकी घटना को अंजाम देने की कोशिश की जा रही है और पंजाब में खालिस्तानी आतंकी गतिविधियों को बढ़ाने की कोशिश की जा रही है उसको लेकर भी गृह मंत्री अमित शाह ने देश के खुफिया अधिकारियों को युद्ध स्तर पर काम करने का निर्देश दिया. गौरतलब है कि इंटेलिजेंस ब्यूरो की इस बैठक से पहले गृह मंत्री अमित शाह की आंतरिक सुरक्षा को लेकर देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और गृह मंत्रियों के साथ बैठक हुई है. उससे पहले इंटरपोल की एक सम्मेलन को गृह मंत्री ने संबोधित भी किया है. मतलब साफ है कि देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़े हर अधिकारी, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और और भारत में राजनीतिक नुमाइंदे से गृहमंत्री संवाद कर उनसे पुख्ता रणनीति बनाने पर कह रहे हैं अगर भारत की आंतरिक सुरक्षा को कोई कमजोर करने की कोशिश करें तो एक मजबूत व्यवस्था से तुरंत वह कोशिश नाकाम हो जाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Home Minister Amit Shah, Intelligence bureauFIRST PUBLISHED : November 09, 2022, 21:37 IST