Rajasthan: दिवाली की आड़ में चोर काट ले गए चंदन के 60 पेड़ वन विभाग ने साधी चुप्पी

Thieves stole 60 sandalwood trees on Diwali in Banswara: बांसवाड़ा में चोरों ने दिवाली की आड़ में जंगल से चंदन के 60 पेड़ काटकर चुरा लिए. चोर कई पेड़ों को नुकसान पहुंचाकर छोड़ गए. चंदन के पेड़ों की चोरी के बावजूद अभी तक वन विभाग चुप्पी साधे बैठा हुआ है.

Rajasthan: दिवाली की आड़ में चोर काट ले गए चंदन के 60 पेड़ वन विभाग ने साधी चुप्पी
हाइलाइट्सबांसवाड़ा में चंदन के पेड़ों की चोरीचोरों ने भापौर वन क्षेत्र में दिया वारदात को अंजाम वन विभाग ने चोरी की पुलिस को भी कोई रिपोर्ट नहीं दी आकाश सेठिया. बांसवाड़ा. दिवाली की आड़ में चोरों ने बांसवाड़ा शहर (Banswara) की पैराफेरी इलाके से चंदन के करीब 60 पेड़ों (Sandalwood trees ) को काट डाला. बदमाशों ने वारदात को अंजाम नवागांव और इंडस्ट्रीयल एरिया ठीकरिया से सटे भापौर वन क्षेत्र में दिया. चोर खुशबू देने वाले चंदन के करीब 50 पेड़ों को तो जड़ से ही काट ले गए. जबकि कई छोटे पेड़ों को काटकर वहीं गिरा गए. अभी तक वन विभाग ने इस मामले में पुलिस को भी कोई रिपोर्ट नहीं दी है. चंदन के इस जंगल की जिम्मेदारी महज एक महिला फोरेस्ट गार्ड के भरोसे है. इस इलाके में चंदन के पेड़ों की चोरी का सिलसिला बीते पांच-छह दिनों से चल रहा है. जानकारी के अनुसार दिवाली की रात को आतिशबाजी के शोर के बीच चोरों ने जंगल में चंदन के करीब 60 पेड़ काट डाले. बाकी के पेड़ कुछ दिनों पहले काटे हुए दिख रहे हैं. चोर कितने बेखौफ हैं इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि चौकीदार वाले मार्बल फैक्ट्री परिसर से भी पांच दिन पहले चोरों ने चंदन के पेड़ काट लिए थे. चंदन के पेड़ों पर आरी चलाने वालों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. जंगल करीब 45 हैक्टेयर क्षेत्रफल में फैला हुआ है दरअसल वनविभाग के अधीन भापौर नर्सरी वाला जंगल करीब 45 हैक्टेयर क्षेत्रफल में फैला हुआ है. इस घने जंगल की रखवाली की जिम्मेदारी एक मात्र महिला फोरेस्ट गार्ड के जिम्मे है. चंदन के हर पेड़ की लकड़ी उपयोगी नहीं होती. इसलिए चोर चंदन के पेड़ पर आरी चलाने से पहले उस स्थान विशेष से खुशबू संघते हैं. उन्हें जैसे ही उसमें खुशबू मिलती है वे उस पेड़ को जड़ से काट लेते हैं. चोरी गए किए गए चंदन का उपयोग अधिकाशत: इत्र बनाने में होता है. इनमें होता है चंदन का उपयोग इसके अलावा औषधी, साबुन, अगरबती, कंठी माला, फर्नीचर, लकड़ी के खिलौने, परफ्यूम, हवन सामग्री और विदेशों में फूड में चंदन का उपयोग होता है. इस मामले को लेकर वनविभाग के वनपाल फरीद खान ने पहले तो अनभिज्ञता जताई. लेकिन बाद में कहा कि वहां एक महिला गार्ड है. वह भी दिवाली पर छुट्‌टी गई हुई थी. पेड़ कटे हैं तो मौका मुआयना करेंगे. इसके बाद स्टाफ को भी पाबंद करेंगे. जो भी विभागीय कार्रवाई होगी वह भी पूरी की जाएगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Banswara news, Crime News, Forest department, Rajasthan news, Sandalwood Theft CasesFIRST PUBLISHED : October 26, 2022, 18:01 IST