कश्मीर में मारे गए उप्र के मजदूरों के परिजनों को 5-5 लाख का मुआवजा सीएम योगी ने दिए निर्देश

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकी हमले में मारे गए कन्नौज के दो मजदूरों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि देने का निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया है. दोनों मजदूरों का अंतिम संस्कार बुधवार दोपहर किया गया.

कश्मीर में मारे गए उप्र के मजदूरों के परिजनों को 5-5 लाख का मुआवजा सीएम योगी ने दिए निर्देश
लखनऊ: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकी हमले में मारे गए कन्नौज के दो मजदूरों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि देने का निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया है. दोनों मजदूरों का अंतिम संस्कार बुधवार दोपहर को किया गया. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में हुई दोनों मजदूरों की हत्या के सिलसिले में प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक स्थानीय ‘‘हाइब्रिड आतंकवादी’’ और एक अन्य संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है. ‘‘हाइब्रिड आतंकवादी’’ वे लोग होते हैं, आतंकी हमलों को अंजाम देने के बाद अक्सर सामान्य जीवन में लौट जाते हैं. एक सरकारी प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि मुख्यमंत्री योगी ने आतंकी हमले में मरे मनीष और रामसागर के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि देने का निर्देश दिया है. कन्नौज के जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने मंगलवार को बताया था कि दोनों मजदूर दो महीने पहले ही कश्मीर गये थे और शोपियां में दिहाड़ी करते थे. उन्होंने बताया कि दोनों अन्य मजदूरों के साथ टिन से बने एक आश्रय गृह (शेड) में सो रहे थे, तभी आतंकवादियों ने उन पर ग्रेनेड से हमला किया.  ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में ग्रेनेड हमले में यूपी के दो मजदूरों की मौत, दो संदिग्ध गिरफ्तार, एलजी ने की घटना की निंदा कन्नौज से प्राप्त सूचना के अनुसार, ठठिया थाना क्षेत्र के दन्ना पुरवा गांव निवासी मनीष और रामसागर के शव बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे गांव पहुंचे. समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण, सांसद सुब्रत पाठक, तिर्वा से विधायक कैलाश राजपूत ने दोनों को श्रद्धांजलि अर्पित की. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Al Qaeda terrorist organization, CM Yogi, Jammu and kashmir, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : October 19, 2022, 16:54 IST