बॉर्डर क्रॉस कर 2700 KM दूर पहुंच गए 48 बांग्‍लादेशी कई बस्‍ती छोड़ कर भागे

Bangladeshi Arrested: असम, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल से लगती सीमा के जरिये भारत में अवैध तरीके से घुसकर देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में फैल रहे बांग्‍लादेशियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है.

बॉर्डर क्रॉस कर 2700 KM दूर पहुंच गए 48 बांग्‍लादेशी कई बस्‍ती छोड़ कर भागे
अहमदाबाद. गुजरात के अहमदाबाद पुलिस की अपराध शाखा ने शहर के विभिन्न इलाकों में अवैध रूप से रह रहे 48 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इन बांग्लादेशी नागरिकों को स्वदेश वापस भेज दिया जाएगा. बता दें कि बांग्‍लादेशी नागरिक असम, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल की सीमा के जरिये अवैध तरीके से भारत में प्रवेश करते हैं और फिर देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में फैल जाते हैं. ऐसे अवैध बांग्‍लादेशियों के खिलाफ अक्‍सर ही अभियान चलाया जाता रहा है. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि यह कार्रवाई दो मामलों के उजागर होने के कुछ सप्ताह बाद की गई. इनमें फर्जी पहचान बनाने के लिए जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल किया गया था और बांग्लादेश से मानव तस्करी के तहत महिलाओं को भारत लाया गया था. यहां बांग्‍लादेशी महिलाओं से वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर किया गया था. ACP भरत पटेल ने बताया कि इन दो मामलों में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गुवाहाटी जाने वाली ट्रेन में चढ़ने वाले थे 8 लोग, GRP ने पूछा कहां जाना है, फिर हुआ बड़े रैकेट का भंडाफोड़ 250 बांग्‍लादेशियों से पूछताछ ACP भरत पटेल ने आगे कहा कि इसके बाद हमने कई स्थानों पर छापे मारे और करीब 250 बांग्लादेशी नागरिकों से पूछताछ की. दस्तावेजों के सत्यापन के बाद पाया गया कि 48 लोग पिछले कुछ सालों से बिना किसी वैध दस्तावेज के शहर में अवैध रूप से रह रहे हैं. उन्होंने बताया कि आठ महिलाओं और छह नाबालिगों सहित अवैध बांग्‍लादेशी नागरिकों को चंदोला झील, दानी लिमडा, शाह-ए-आलम और कुबेरनगर जैसे क्षेत्रों से पकड़ा गया. बस्‍ती छोड़कर भाग गए अवैध बांग्‍लादेशी पुलिस के सीनियर ऑफिसर ने बताया कि कार्रवाई के बारे में सूचना मिलने के बाद कई बांग्लादेशी नागरिक हिरासत में लिए जाने के डर से बस्ती छोड़कर भाग गए. एसीपी पटेल ने कहा कि कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है और संबंधित केंद्रीय एजेंसियों की मदद से इन अवैध प्रवासियों को उनके देश वापस भेज दिया जाएगा. बता दें कि बिहार, उत्‍तर प्रदेश, दिल्‍ली, बेंगलुरु जैसे शहरों से भी कई बार अवैध बांग्‍लादेशियों को गिरफ्तार उन्‍हें वापस बांग्‍लादेश भेजा जा चुका है. Tags: Ahmedabad News, Bangladesh Border, National NewsFIRST PUBLISHED : October 25, 2024, 23:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed