कांग्रेस ने बिना अनुमति लिए इस्तेमाल की एक्टर की तस्वीर अखिल अय्यर ने कहा- इस पर करूंगा कानूनी कार्रवाई
कांग्रेस ने बिना अनुमति लिए इस्तेमाल की एक्टर की तस्वीर अखिल अय्यर ने कहा- इस पर करूंगा कानूनी कार्रवाई
Akhil Iyer Story: कर्नाटक में कांग्रेस ने बीजेपी के विरुद्ध अभियान में एक्टर अखिल अय्यर की तस्वीर का इस्तेमाल किया है. इसे लेकर एक्टर अखिल ने न केवल सफाई दी है, बल्कि कहा है कि इसके खिलाफ वे कानूनी कार्रवाई करेंगे. दरअसल, कांग्रेस ने उनकी तस्वीर के इस्तेमाल से पहले एक्टर की अनुमति नहीं ली. इस पर अखिल भड़क गए हैं.
बेंगलुरु. कर्नाटक में भाजपा सरकार के विरुद्ध अभियान में कांग्रेस द्वारा बिना अनुमति के अभिनेता अखिल अय्यर की तस्वीर इस्तेमाल करने का मामला सामने आया है. इस पर रोष प्रकट करते हुए अय्यर ने शुक्रवार को कांग्रेस के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी. उन्होंने साफ किया कि कांग्रेस के अभियान से उनका कोई लेना-देना नहीं है. अभिनेता ने राहुल गांधी और सिद्धरमैया से इस मामले का संज्ञान लेने का आग्रह किया है.
अय्यर ने ट्वीट किया, “मेरी तस्वीर को अवैध रूप से और मेरी अनुमति के बिना कांग्रेस के अभियान “40 प्रतिशत सरकार” के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है. मैं इसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करूंगा. राहुल गांधी और सिद्धरमैया तथा कर्नाटक कांग्रेस को इसका संज्ञान लेना चाहिए.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: New Delhi newsFIRST PUBLISHED : September 23, 2022, 23:50 IST