IPL: चेन्नई सुपरकिंग्स के 2 पेसर चोटिल एक स्वदेश लौटा प्लेऑफ का सपना टूट

IPL 2024 Playoff Scenario: आईपीएल 2024 के पहले हाफ में सरपट भागती चेन्नई सुपरकिंग्स की गाड़ी दूसरे हाफ में पटरी से उतरती नजर आ रही है.

IPL: चेन्नई सुपरकिंग्स के 2 पेसर चोटिल एक स्वदेश लौटा प्लेऑफ का सपना टूट
नई दिल्ली. आईपीएल 2024 के पहले हाफ में सरपट भागती चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings, ) की गाड़ी दूसरे हाफ में पटरी से उतरती नजर आ रही है. एमएस धोनी की लीडरशिप और ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में खेल रही सीएसके का पेस अटैक अचानक से कमजोर नजर आने लगा है. वजह- इसके तीन तेज गेंदबाज हैं, जो अलग-अलग कारणों से प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हो पा रहे हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल 2024 (IPL 2024) में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस हार की दो वजह थीं. पहले टीम के बैटर बड़ा स्कोर नहीं बना पाए. दूसरी वजह टीम के तेज गेंदबाज की उपलब्धता मानी जा सकती है. मथीशा पथिराणा चोट की वजह से इस मैच में नहीं खेले. दीपक चाहर सिर्फ 2 गेंद फेंक सके और मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से मैदान से बाहर चले गए. एक नियमित गेंदबाज के बाहर जाने की वजह से चेन्नई की बॉलिंग अचानक कमजोर हो गई, जिसका पूरा फायदा पंजाब के बैटर्स ने उठाया. IPL 2024 Playoffs: 2 टीमें बाहर, 3 की किस्मत दूसरों के हवाले, 5 टीमों के बीच असली जंग, पूरा समीकरण चेन्नई सुपरकिंग्स के अब पॉइंट टेबल में 10 मैच से 10 अंक हैं. उसे प्लेऑफ की उम्मीद कायम रखने के लिए बाकी बचे 4 मैचों में से कम से कम 3 जीतने होंगे. हालांकि, उसकी यह राह आसान नहीं लगती. वजह टीम की पेस बॉलिंग अचानक लड़खड़ा सी गई है. चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे मुस्तफिजुर रहमान आईपीएल छोड़ स्वदेश लौट गए हैं. अब वे अपनी नेशनल टीम बांग्लादेश के लिए खेलेंगे. भारतीय पेसर दीपक चाहर चोटिल हैं. सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने माना है कि उनकी चोट गंभीर हो सकती है. सीएसके को तीसरा झटका मथीशा पथिराणा की चोट है. श्रीलंका के इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन अब वह भी चोटिल है. चेन्नई के पास कितने विकल्प…  चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल 2024 में अभी कम से कम 4 मैच खेलने हैं. अगर दीपक चाहर और पथिराणा फिट नहीं होते हैं तो चेन्नई के पेस अटैक का भार रिचर्ड ग्लीसन, शार्दुल ठाकुर और तुषार पांडे के कंधों पर आ सकता है. ग्लीसन ने एक दिन पहले ही आईपीएल में पहला मैच खेला है, लेकिन उन्होंने जिस अंदाज में बॉलिंग की, उससे यह तय है कि चेन्नई उन पर भरोसा कर सकता है. टीम के पास मुकेश चौथरी, सिमरजीत सिंह और राजवर्धन हंगरगेकर के रूप में भी दो विकल्प हैं. . Tags: Chennai super kings, Deepak chahar, IPL 2024, IPL PlayoffFIRST PUBLISHED : May 2, 2024, 16:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed