VIDEO: स्टार्क ने पहली बार कराए पैसे वसूल 4 गेंद में 3 विकेट लेकर दिलाई जीत

VIDEO: स्टार्क ने पहली बार कराए पैसे वसूल 4 गेंद में 3 विकेट लेकर दिलाई जीत
नई दिल्ली. मुंबई. कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस को 24 रन से हराया. केकेआर ने मुंबई को 170 रन का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में मुंबई ने 18 ओवर में 7 विकेट पर 132 रन बना लिए थे. क्रीज पर टिम डेविड थे इसलिए जीत की उम्मीद कायम थी. लेकिन 19वां ओवर लेकर आए मिचेल स्टार्क ने 4 गेंद के अंतराल में 3 विकेट लेकर मुंबई इंडियंस की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. मिचेल स्टार्क आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. कोलकाता नाइटराइडर्स ने उन्हें 24.75 करोड़ रुपए की भारी-भरकम रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया है. स्टार्क पर केकेआर की इस उम्मीद पर खरा उतरने का दबाव है, जो कम से कम शुरुआती मैचों नहीं हुआ. इससे उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस गेंदबाद ने उस वक्त सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया, जब केकेआर को इसकी सख्त जरूरत थी. इसलिए कम से कम इस मैच में तो यह कहा ही जा सकता है कि मिचेल स्टार्क ने पैसे वसूल करा दिए. मिचेल स्टार्क जब मुंबई की पारी का 19वां ओवर लेकर आए तो टिम डेविड ने पहली गेंद पर जोरदार छक्का लगाया. मिचेल इससे पहले आरसीबी के खिलाफ आखिरी ओवर में 3 छक्के खा चुके थे और केकेआर के फैंस के जेहन में वही यादें ताजा हो आईं. लेकिन मिचेल स्टार्क यूं ही दिग्गजों में शुमार नहीं हैं. वे बार-बार एक ही गलती नहीं करते. इस बार मिचेल अलग अंदाज में सामने थे और उन्होंने छक्का लगाने वाले टिम डेविड को अगली ही गेंद पर श्रेयस अय्यर के हाथों कैच करवा दिया. स्टार्क ने इसके बाद ओवर की तीसरी गेंद पर पीयूष चावला और पांचवीं गेंद पर कोएत्जी को बोल्ड किया. Mitchell Starc with the final wicket for @KKRiders Watch the recap on @StarSportsIndia and @JioCinema #TATAIPL | #MIvKKR pic.twitter.com/aUz2emSPdV — IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2024

मिचेल स्टार्क ने अपने 3.5 ओवर के स्पेल में 33 रन देकर 4 विकेट झटके. यह आईपीएल इतिहास में सिर्फ चौथा मौका है जब केकेआर के किसी गेंदबाज ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 विकेट झटके हैं. हालांकि, इस प्रदर्शन के बावजूद स्टार्क प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम नहीं कर पाए. यह अवॉर्ड केकेआर के ही वेंकटेश अय्यर को मिला, जिन्होंने 70 रन की पारी खेली.

मिचेल स्टार्क ने आईपीएल 2024 में कुल 9 मैच खेले हैं और 11 विकेट झटके हैं. यह प्रदर्शन उनके कद के अनुरूप बिलकुल भी नहीं है. लेकिन केकेआर इस बात से खुश हो सकता है कि जैसे-जैसे प्लेऑफ नजदीक आ रहा है, स्टार्क भी रंग में आ रहे हैं. स्टार्क ने आईपीएल 2024 के पहले 4 मैच में सिर्फ दो विकेट ले पाए थे, लेकिन उन्होंने अगले 5 मैच में 9 विकेट ले लिए हैं.

Tags: IPL 2024, Kolkata Knight Riders, Mitchell StarcFIRST PUBLISHED : May 4, 2024, 10:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed