18 साल बाद हैदराबाद में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक पार्टी ने की खास तैयारी

BJP Hyderabad meeting: बीजेपी के प्रवक्ता एनवी सुभाष ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हैदराबाद में पूरे 18 साल के बाद हो रही है. पार्टी के लिए ये एक खास कार्यक्रम है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 2 जुलाई को शाम 3 बजे शुरु होकर 3 जुलाई की शाम तक चलेगी. उसके बाद परेड ग्राउंड में विशाल रैली होगी, जिसे पीएम मोदी संबोधित करेंगे.

18 साल बाद हैदराबाद में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक पार्टी ने की खास तैयारी
हैदराबादः भारतीय जनता पार्टी की दो दिन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक हैदराबाद में शनिवार से शुरु होने जा रही है. इसके बारे में जानकारी देते हुए बीजेपी के प्रवक्ता एनवी सुभाष ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि यह एक बड़ी और अहम बैठक होगी. पिछले 18 साल में ये पहला मौका है, जब हैदराबाद में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है. पूरा शहर इसके लिए तैयार है. ये तीन दिन बीजेपी के लिए बहुत खास हैं. इस दौरान लोग भाजपा के पक्ष में प्रेरित होकर नजर आएंगे. बीजेपी प्रवक्ता एनवी सुभाष ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 2 जुलाई को शाम 3 बजे शुरु होगी और 3 जुलाई की शाम तक जारी रहेगी. राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अधिवेशन के बाद एक विशाल रैली होगी, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. इस दौरान भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है. ये रैली 3 जुलाई को शाम 6.30 बजे परेड ग्राउंड होगी. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री शनिवार को बेगमपेट पहुंचेंगे, जहां उनके सार्वजनिक स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं. सुभाष ने ANI से बातचीत में जानकारी दी कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार शाम 4 बजे शमसाबाद पहुंच रहे हैं. उनके स्वागत के लिए एक बड़ा रोड शो रखा गया है. शुक्रवार शाम 6 बजे से एक फोटो प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के अलावा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पिछली बैठकों की तस्वीरें होंगी. पार्टी के अन्य प्रमुख कार्यक्रमों की फोटो भी इसमें शामिल की गई हैं. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हैदराबाद में पूरे 18 साल के बाद हो रही है. ये एक बड़ा कार्यक्रम है, जिसके लिए सभी को जिम्मेदारियां दी गई हैं. सभी अपने काम में पूरी ईमानदारी से जुटे हैं ताकि कार्यक्रम बिना किसी बाधा के पूरा हो सके. उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय नेता, मुख्यमंत्री और अन्य नेता तेलंगाना में 119 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे और जनसमर्थन जुटाएंगे. बताया जा रहा है कि कार्यकारिणी बैठक के दौरान तेलंगाना में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के अलावा 2024 में प्रस्तावित लोकसभा चुनावों के मद्देनजर रणनीति तैयार की जाएगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: BJP, HyderabadFIRST PUBLISHED : July 01, 2022, 15:36 IST