Gujarat Elections: News18 इंडिया का ‘गुजरात अधिवेशन’ आज से जुटेंगे कई सियासी महारथी देखिए शाम 3 बजे से LIVE

News18 इंडिया का स्पेशल प्रोग्राम ‘गुजरात अधिवेशन’ आज से शुरू होने जा रहा है. आज शाम 3 बजे से इसे आप LIVE देख सकते हैं. साथ ही आज रात 8 बजे अमित शाह का Super Exclusive इंटरव्यू भी News18 इंडिया पर दर्शक देख सकते हैं.

Gujarat Elections: News18 इंडिया का ‘गुजरात अधिवेशन’ आज से जुटेंगे कई सियासी महारथी देखिए शाम 3 बजे से LIVE
हाइलाइट्सup24x7news.com इंडिया के स्पेशल प्रोग्राम ‘गुजरात अधिवेशन’ के मंच पर कई सियासी महारथी जुटेंगे.आज रात 8 बजे अमित शाह का Super Exclusive इंटरव्यू भी up24x7news.com इंडिया पर दर्शक देख सकते हैं.बीजेपी का मानना है कि इस बार गुजरात का चुनाव केवल 3 चेहरों के आसपास घूमेगा. गांधीनगर. up24x7news.com इंडिया का स्पेशल प्रोग्राम ‘गुजरात अधिवेशन’ आज से शुरू होने जा रहा है. इस मंच पर कई सियासी महारथी जुटेंगे. जिनके साथ राज्य के आगामी विधानसभा चुनावों के बारे में up24x7news.com इंडिया की टीम भारी मंथन करके गुजरात की जनता का सियासा मूड सीधे अपने दर्शकों तक पहुंचाएगी. आज शाम 3 बजे से इसे आप LIVE देख सकते हैं. गुजरात के चुनाव के कारण विकास का गुजरात मॉडल एक बार फिर से पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है. देश के सबसे बड़े टेलीविजन नेटवर्क up24x7news.com इंडिया के इस मंच पर कई मशहूर राजनीतिक दिग्गज अपनी बात रखेंगे. इसके साथ ही आज रात 8 बजे अमित शाह का Super Exclusive इंटरव्यू भी up24x7news.com इंडिया पर दर्शक देख सकते हैं. Network18 के एमडी और ग्रुप एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ गुजरात के चुनावों पर ये खास इंटरव्यू किया है. बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह ने अपनी खास चुनावी रणनीति के लिए मशहूर हैं और ये चुनाव उसको साबित करने का एक और मौका है. Gujarat Elections: आखिर क्या है बीजेपी के चाणक्य की रणनीति? कल रात 8 बजे देखिए अमित शाह का Super Exclusive इंटरव्यू बीजेपी का मानना है कि इस बार गुजरात का चुनाव केवल 3 चेहरों के आसपास घूमेगा. जिसमें सबसे बड़ा चेहरा खुद पीएम नरेंद्र मोदी का है. जिनके गुजरात में किए गए विकास के काम से गुजरात मॉडल का नाम सामने आया और अब वह देश के साथ ही पूरी दुनिया में चर्चा का एक विषय है. इसके साथ ही अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर लोगों की विशेष निगाह रहेगी. अमित शाह को अचूक चुनावी रणनीति बनाने के जाना जाता है. कहा जाता है कि राज्य की हर सीट के मिजाज से वाकिफ शाह हर सीट के लिए अलग-अलग रणनीति बनाते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Amit shah, Gujarat Assembly Election, Gujarat Elections, up24x7news.com IndiaFIRST PUBLISHED : November 14, 2022, 13:27 IST