Exclusive: हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को लेकर लोगों में उत्साह नड्डा ने कहा- हम बदलेंगे रिवाज
Exclusive: हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को लेकर लोगों में उत्साह नड्डा ने कहा- हम बदलेंगे रिवाज
Himachal Pradesh Polls: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में जनता बीजेपी को लेकर उत्साहित है. हिमाचल चुनाव प्रचार-प्रसार के बीच नड्डा ने कहा कि बीजेपी हमेशा रिवाज बदलती है. इस चुनाव में जीत का सेहरा पीएम नरेंद्र मोदी के सिर ही बंधेगा. जनता का पीएम मोदी के प्रति अटूट विश्वास है, प्यार है, जिसको जयराम ने जमीन पर उतारा है. उसे लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. लोगों में उत्साह है.
हाइलाइट्सहिमाचल प्रदेश चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेजनड्डा ने कहा जनता बीजेपी को लेकर उत्साहितपीएम नरेंद्र मोदी के सिर बंधेगा जीत का सेहरा
नई दिल्ली. हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल चुनाव के नतीजों पर कहा कि उस समय भी रिवाज बदला गया था, अभी भी हम रिवाज बदलने की बात कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से सार्वजनिक जीवन में प्रवेश किया है, तब से रिवाज बदलने की प्रथा शुरू हुई. गुजरात में जब वह लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे, तब भी रिवाज बदला, रिवायत बदली.
नड्डा ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बने तो उस समय एनडीए की सीट 282 थी. दूसरी बार पार्टी 300 + पार हुई. उस दौर में ‘एंटी इनकमबेंसी’ के बजाय ‘प्रो इनकमबेंसी’ शब्द का जन्म हुआ. पीएम मोदी ‘प्रो इनकमबेंसी’ में रिपोर्ट कार्ड के साथ जनता के बीच जाते हैं, संवाद करते हैं. नड्डा ने कहा- बीजेपी की सरकारें जहां हैं वहां एक के बाद एक रिवाज बदले हैं. असम में पहली बार सरकार बनाई, रिवाज बदला, दूसरी बार सरकार बनाई, यूपी मे 38 साल बाद किसी पार्टी ने दूसरी बार सरकार बनाई. उत्तराखंड में पहली बार अदल-बदल नहीं हुआ. गोवा में तीसरी बार सरकार बना रहे हैं. उसी तरह हिमाचल प्रदेश मे भी रिवाज बदल रहे हैं.
लोगों के बीच बीजेपी को लेकर उत्साह है- नड्डा
‘हिमाचल की लड़ाई क्या अलग है, सरकार रिपीट नही होती है,’ के सवाल पर नड्डा ने कहा- हर जगह रिवायत बदलने के बारे में लोगो के मन में शंका थी. लेकिन हर बार रिवाज बदला है, यहां भी बदलेगा. जनता का पीएम मोदी के प्रति अटूट विश्वास है, प्यार है, जिसको जयराम ने जमीन पर उतारा है. उसे लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. लोगों में उत्साह है.
कांग्रेस को लेकर कही ये बात
कांग्रेस को लेकर नड्डा ने कहा कि विपक्ष कुछ भी कहे, लोग उसे गंभीरता से नहीं लेते. कांग्रेस को किसी से कुछ लेना-नही देना नहीं है. बीजेपी जब कहती है सोच समझकर कहती है, गहराई में जाकर कहती है. पूरी कांग्रेस मिलकर यहां आ जाए तो भी बीजेपी का कुछ नहीं बिगड़ेगा. सीएम उम्मीदवार जयराम ठाकुर को लेकर किए गए सवाल पर नड्डा ने कहा कि उन्हें लेकर अगर का सवाल ही नहीं आता.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Delhi news, Himachal Pradesh Elections, Jp naddaFIRST PUBLISHED : November 06, 2022, 22:39 IST